MP Board Class 6th Solution Sahayak Vachan Chapter 5 : कर्त्तव्य बोध

Class 6th सहायक वाचन Solution

खण्ड 1 : नैतिक शिक्षा

पाठ 5 : कर्त्तव्य बोध

रिक्त स्थानों की पूर्ति

(1) श्रवण कुमार के पिता का नाम ……………. एवं माता का नाम…………….था।

(2) श्रवण कुमार अपने माता-पिता को ……………. में बैठाकर तीर्थयात्रा को निकल पड़े।

(3) राजा दशरथ जी ने श्रवण कुमार के लिए ……………. बाण चला दिया।

(4) श्रवण कुमार ने …………….भक्ति की।

(5) सरदार पटेल को …………….और …………….की उपाधि मिली।

उत्तर – (1) शांतनु, भाग्यवती, (2) काँवर, (3) शब्दवेधी, (4) पितृ, (5) लौहपुरुष, सरदार।

लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1. ‘कर्त्तव्य’ से आप क्या समझते हैं ?

उत्तर – जिन कार्यों के सम्बन्ध में समाज सामान्य रूप से व्यक्ति से यह उम्मीद करता है कि उसे वे कार्य करने चाहिए, वे ही व्यक्ति के कर्त्तव्य कहे जाते हैं।

प्रश्न 2. व्यावहारिक जीवन में कर्त्तव्य का क्या महत्व है ?

उत्तर – व्यावहारिक जीवन में कर्त्तव्यों का परिपालन करने से सर्वत्र सुख, शान्ति, प्रेम तथा भाईचारा व्याप्त होकर समाज उन्नत होता है।

प्रश्न 3. श्रवण कुमार अपने माता-पिता को तीर्थों का भ्रमण कराने क्यों ले गए ?

उत्तर – श्रवण कुमार अपने माता पिता को तीर्थों का भ्रमण कराने इसलिए ले गए क्योंकि किसी सन्त ने उन्हें बताया था यदि अपने माता पिता को सारे तीर्थ कराकर उन तीर्थों का जल उनकी आँखों से लगाए, तो उनकी आँखों की ज्योति वापस आ सकती है।

प्रश्न 4. श्रवण कुमार के माता-पिता ने राजा दशरथ को क्या श्राप दिया था?

उत्तर. श्रवण कुमार के माता-पिता ने राजा दशरथ को दुःखी मन से यह श्राप दिया था कि जिस प्रकार हम पुत्र के वियोग में अपने प्राण त्याग रहे हैं, उसी प्रकार तुम भी पुत्र के वियोग में अपने प्राण त्यागोगे।

प्रश्न 5. सरदार पटेल जब फौजदारी के मामले में पैरवी कर रहे थे, तब पत्नी की मृत्यु का समाचार पाकर भी पैरवी क्यों करते रहे?

उत्तर – सरदार पटेल जब फौजदारी के मामले में पैरवी कर रहे थे, तब पली की मृत्यु का समाचार पाकर भी इस कारण से पैरवी करते रहे कि कहीं अभियुक्त को पैरवी के अभाव में फाँसी की सजा न मिल जाए।

प्रश्न 6. साथियों के पूछने पर कि इतनी बड़ी घटना घट गई, आप बहस करते रहे ? इस पर साथियों को उन्होंने क्या उत्तर दिया?

उत्तर – उन्होंने उत्तर दिया -“और क्या करता? वह तो चली गयी, क्या अभियुक्त को भी चला जाने देता ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *