MP Board Class 6th Solution Sahayak Vachan Chapter 6 : परोपकार

Class 6th सहायक वाचन Solution

खण्ड 1 : नैतिक शिक्षा

पाठ 6 : परोपकार

रिक्त स्थानों की पूर्ति

(1) राजकुमार मूलराज …………….. की कला सीख रहा था।

(2) परहित सरिस …………….. नहिं भाई।

(3) ……………..परोपकार के लिए फलते हैं।

उत्तर – (1) घुड़सवारी, (2) धर्म, (3) वृक्ष।

लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1. परोपकार और दयालुता का अर्थ प्रसंगों के आधार पर स्पष्ट कीजिए।

उत्तर – बिना स्वार्थ के अन्य किसी व्यक्ति की शारीरिक, आर्थिक अथवा बौद्धिक सहायता करना परोपकार है। समाज में दुर्घटनाएँ, बीमारियाँ तथा विपत्तियाँ अचानक ही आती हैं। ऐसे में पीड़ित तथा जरूरतमंद लोगों की सहायता हेतु यदि कोई स्वयं

प्रेरित होकर आगे आकर उनकी सहायता करता है, तो इसे उस व्यक्ति की दयालुता तथा परोपकार कहा जाएगा।

प्रश्न 2. गायें चराने वाले बालक ने क्या देखा और क्या निर्णय लिया?

उत्तर – गायें चराने वाले बालक ने देखा कि रेलवे लाइन की पुलिया में आग लग गई है। उसने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए सैकड़ों यात्रियों को मौत के मुंह में जाने से बचाने का निर्णय लिया ।

प्रश्न 3. बालक ने रेल में बैठे हजारों लोगों की जान कैसे बचाई?

उत्तर – बालक ने रेल में बैठे हजारों लोगों की जान अपने प्राणों का बलिदान देकर बचाई।

प्रश्न 4. मूलराज को राजा ने कौन-कौन से दो इनाम दिए?

उत्तर – राजा ने गरीबों की जब्त की हुई चीजें वापस लौटाकर उन्हें घर जाने की आज्ञा दे दी और यदि किसी साल फसल न हो, तो उस साल लगान नहीं वसूलने का आदेश भी दे दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *