MP Board Class 9 Science Objective Question :  विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न कक्षा नवमीं                  

विज्ञान : कक्षा IX

              विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न : सेट-I

1. सही विकल्प चनकर लिखिए

(i) निम्न में से कौन-सा ऊर्ध्वपातज पदार्थ नहीं है

(a) आयोडीन,

(b) कपूर

(c) अमोनियम क्लोराइड,

(d) नमक।

(ii) द्रव धातु का नाम है

(a) सोडियम,

(b) पारा,

(c) आयोडीन,

(d) चांदी,

(iii) तापमान का S.I. मात्रक है

(a) केल्विन,

(b) न्यूटन,

(c) पास्कल,

(d) जूल।

(iv) दाब बढ़ाने पर निम्न में से किसके आयतन में कमी होती है ?

(a) ठोस,  

(b) द्रव,

(c) गैस,

(d) तीनो,

(v) आवोगाद्रो स्थिरांक है

(a) 6.022 x 1023,

(b) 6:002 x 1023,

(c) 6.022 x 1022,

(d) 6.022 x 1020.

(vi) निम्न में से किसमें अणुओं की संख्या अधिकतम है ?

(a) 1 g CO2,

(b) 1 g N2

(c) 1 g H2,

(d) 1 g CH4

(vii) सोडियम का रासायनिक प्रतीक है

(a) So,

(b) Sd,

(c) NA,

(d) Na,

(viii) ‘g’ का सर्वाधिक मान होता है

(a) ध्रुवों पर,

(b) भूमध्य रेखा पर,

(c) पृथ्वी के केन्द्र पर,

(d) आकाश में।

उत्तर – (i) (d), (ii) (b), (iii) (a), (iv) (d), (v) (a), (vi) (c), (vii) (d), (viii) (a)

2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए

(i) ……………. एक ही तत्त्व के परमाणु हैं जिनकी द्रव्यमान संख्या भिन्न-भिन्न     होती है।

(ii) ……………. वे परमाणु हैं जिनकी द्रव्यमान संख्या समान होती है, लेकिन परमाणु संख्या भिन्न भिन्न होती है।

(iii) परमाणु के नाभिक में उदासीन कण …………. होता है।

(iv) पादप कोशिका की भित्ति ……………. की बनी होती है।

(v) लाइसोसोम्स को ……………. वाली थैली भी कहते हैं।

(vi) सभी कोशिकाओं के चारों ओर ……….. पायी जाती है। .

(vii) ध्वनि मापन की इकाई …………… होती है।

उत्तर-(i) समस्थानिक, (ii) समभारिक, (iii) न्यूट्रॉन, (iv) सेलुलोज, (v) आत्मघाती, (vi) कोशिका झिल्ली, (vii) डेसीबल।

3. सही जोड़ी बनाइए

उत्तर – (i)→ (e), (ii)→ (f), (iii)→ (g), (iv)→ (h), (v)→ (a), (vi)→ (b), (vii)→ (c), (viii) → (d).

4. एक शब्द/वाक्य में उत्तर दीजिए-

(i) आयोडीन एवं ऐल्कोहॉल के विलयन को क्या कहते हैं ?

(ii) दो अविलेय द्रवों को किस तकनीक से पृथक् किया जाता है ?

(ii) दो या दो से अधिक प्रकार के तत्त्वों का रासायनिक रूप से संयोजित पदार्थ क्या कहलाता है ?

(iv) बल का S.I. मात्रक लिखिए।

(v) दाब का S.I. मात्रक लिखिए।

(vi) गोखरू, गाजर घास, मोथा किसके उदाहरण हैं ?

(vii) कड़कनाथ किस जन्तु की नस्ल है ?

उत्तर- (i) टिंचर आयोडीन, (ii) पृथक्कारी कीप द्वारा, (iii) यौगिक, (iv) न्यूटन, (v) (न्यूटन मीटर)-2, (vi) खरपतवार, (vii) मुर्गी।

विज्ञान : कक्षा IX

विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न : सेट-II

1. सही विकल्प चुनकर लिखिए

(i) बर्फ का गलनांक होता है

(a) 273.16 K

(b) 723.16 K

(c) 263.16 K

(d) 373 K

(ii) शुष्क बर्फ क्या है ?

(a) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड

(b) नाइट्रोजन ऑक्साइड

(c) कार्बन मोनोऑक्साइड

(d) इनमें से कोई नहीं

(iii) डेटॉल की बूंद को जल में मिलाने से कौन-सी परिघटना घटित होती है

(a) परासरण

(b) विसरण

(c) ऊर्ध्वपातन

(d) इनमें से कोई नहीं

(iv) गर्मियों के दिनो में मटके में रखा जल ठण्डा हो जाता है। इस परिघटना का कारण है

(a) विसरण

(b) वाष्पोत्सर्जन

(c) परासरण

(d) वाष्पीकरण

(v) अमोनियम सल्फेट का सूत्र है

(a) NHSO4

(b) NH4SO2

(c) NHSO3

(d) (NH4)2SO4

(vi) कार्बन का परमाणु द्रव्यमान (u) होता है

(a) 12

(b) 14

(c) 16

(d) 23

(vii) निम्न में से किसकी परमाणु संख्या अधिकतम है

(a) 18.g H2O

(b) 18 g O2

(c) 18 g CO2

(d) 18 g CH4

(viii) S.I. पद्धति में भार का मात्रक होता है

(a) kg m2

(b) न्यूटन

(c) ms2

(d) m x s

उत्तर-(i) (a), (ii) (a), (iii) (b), (iv) (d), (v) (d), (vi) (a), (vii) (d), (viii) (b).

2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए

(i) न्यूट्रॉन की खोज ……………. ने की थी।

(ii) सोडियम का परमाणु क्रमांक ………….. होता है।

(iii) …………… को छोड़कर न्यूट्रॉन सभी परमाणुओं के नाभिक में होते हैं।

(iv) ……………. कोशिका में हरित लवक पाया जाता है।

(v) ……………. सभी जीवों की मूलभूत इकाई है।

(vi) कोशिका में विशिष्ट घटक होते हैं जिन्हें ……………. कहते हैं।

(vii) श्रव्य तरंगों की परास ………….. होती है।

उत्तर-(i) चैडविक, (ii) 11, (iii) हाइड्रोजन, (iv) पादप, (v) कोशिका, (vi) कोशिकांग, (vii) 20 Hz से 20 हजार Hz.

3. सही जोड़ी बनाइए

उत्तर-(i)→ (e), (ii)→ (f), (ii)→ (g), (iv)→ (h), (v)→ (a), (vi)→ (b), (vii)→ (c), (viii)→ (d).

4. एक शब्द/वाक्य में उत्तर दीजिए

(i) एक ऐसी धातु जो कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में पाई जाती है।

(ii) नमक एवं आयोडीन के मिश्रण को किस विधि से पृथक् किया जाता है ?

(iii) एक ही प्रकार के कणों से बने पदार्थ क्या कहलाते हैं ?

(iv) किसी वस्तु का जड़त्व किस पर निर्भर करता है ?

(v) संवेग का S.I. मात्रक लिखिए।

(vi) कुक्कुट पालन में किसकी उन्नत नस्लें विकसित की जाती हैं ?

(vii) दुग्ध उत्पादन में अपार वृद्धि को क्या कहते हैं ?

उत्तर – (i) पारा, (ii) ऊर्ध्वपातन, (iii) शुद्ध पदार्थ, (iv) द्रव्यमान पर, (v) किग्रा मीटर सेकण्ड -1 (vi) मुर्गी, (vii) श्वेत क्रांति।

विज्ञान : कक्षा IX

विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न : सेट-III

1. सही विकल्प चुनकर लिखिए

(i) परमाणु के नाभिक की खोज किसने की थी ?

(a) जे. जे. थामसन

(b) नील्स बोर

(c) रदरफोर्ड

(d) जे. चैडविक

(ii) एक तत्त्व की परमाणु संख्या केन्द्रक में स्थित किसकी संख्या के बराबर होती है ?

(a) प्रोटॉन

(b) इलेक्ट्रॉन

(c) दोनों की

(d) कोई नहीं

(iii) सोडियम का सही इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है

(a) 1, 2, 8,

(b) 8, 2, 1,

(c) 2, 1, 8,

(d) 2, 8, 1.

(iv) चमगादड़ द्वारा उत्पन्न तरंग होती है.

(a) अवश्रव्य

(b) श्रव्य

(c) पराध्वनि,

(d) प्रतिध्वनि।

(v) बाँध के जल में

(a) कोई ऊर्जा नहीं होती

(b) विद्युत ऊर्जा होती है

(c) गतिज ऊर्जा होती है

(d) स्थितिज ऊर्जा होती है।

(vi) शक्ति का S.I. मात्रक है

(a) जूल

(b) वाट

(c) मीटर

(d) वोल्ट

(vii) किसी वस्तु के काम करने की क्षमता कहलाती है

(a) ऊर्जा

(b) कार्य

(c) ऊष्मा

(d) शक्ति ।

(viii) S.I. पद्धति में G का मात्रक होता है

(a) न्यूटन x मीटर 2 /किग्रा 2

(b) न्यूटन x मीटर 2 x किग्रा 2

(c) न्यूटन x मीटर 2 x किग्रा,

(d) न्यूटन x मीटर 2/ किग्रा।

उत्तर – (i) (c), (ii) (a), (ii) (d), (iv) (c), (v) (d), (vi) (b), (vii) (a), (viii) (a).

2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए

(i) आयतन मापने का साधारण मात्रक …………….है।

(ii) तापमान बढ़ाने पर कणों की गतिज ऊर्जा ………….. है।

(ii) ठोसों की अपेक्षा द्रवों में विसरण की दर ……….. होती है।

(iv) वायु में विद्यमान जलवाष्प की मात्रा को ………….. कहते हैं।

(v) धातुएँ ताप एवं विद्युत की ……………. होती हैं।

(vi) बर्फ, जल एवं वाष्प के …………… गुण समान होते हैं।

(vii) निलम्बन कणों का व्यास ………….. मीटर होता है।

उत्तर – (i) लिटर, (ii) बढ़ती है, (iii) अधिक, (iv) आर्द्रता, (v) सुचालक, (vi) रासायनिक, (vi) 10-5

3. सही जोड़ी बनाइए

उत्तर– (i)→ (e), (ii)→ (f), (iii) → (g), (iv)→ (h), (v) → (a), (vi) → (b), (vii)→ (c), (viii)→ (d).

4. एक शब्द/वाक्य में उत्तर दीजिए

(i) तरल संयोजी ऊतक का उदाहरण दीजिए।

(ii) तन्त्रिका ऊतक का नाम लिखिए।

(iii) जड़ों से जल एवं लवणों का संवहन किस ऊतक द्वारा होता है ?

(iv) संवेग का मात्रक लिखिए।

(v) वेग में प्रति सेकण्ड होने वाली कमी को क्या कहते हैं ?

(vi) बारीक ऊन के लिए कौन-सी भेड़ की नस्ल प्रसिद्ध है ?

(vii) पशुधन प्रबन्धन को क्या कहते हैं ? .

उत्तर – (i) रक्त एवं प्लाज्मा, (ii) न्यूरॉन, (iii) जायलम, (iv) किग्रा मीटर सेकण्ड -1  (v) मंदन, (vi) मेरिनो, (vii) पशुपालन।

विज्ञान : कक्षा IX

विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न : सेट-IV

1. सही विकल्प चुनकर लिखिए

(i) निम्नलिखित में से किस परमाणु में न्यूट्रॉन नहीं पाया जाता ?

(a). कार्बन,

(b) नाइट्रोजन,

(c) हाइड्रोजन,

(d) हीलियम।

(ii) न्यूक्लिऑन कहलाते हैं

(a) प्रोटॉन,

(b) न्यूट्रॉन,

(c) इलेक्ट्रॉन,

(d) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन दोनों।

(iii) परमाणु के किसी कक्ष में इलेक्ट्रॉन की अधिकतम संख्या होती है

(a) n2

(b) 2n2,

(c) (n-1)2

(d) 3n2

(iv) ध्वनि तरंगें होती हैं

(a) चुम्बकीय तरंगें,

(b) विद्युत् तरंगें,

(c) विद्युत् चुम्बकीय तरंगें,

(d) यान्त्रिक तरंगें।

(v) ऊर्जा का S.I. मात्रक है

(a) वाट,

(b) अश्व शक्ति,

(c) अर्ग,

(d) जूल।

(vi) वस्तु की कार्य करने की दर कहलाती है

(a) ऊर्जा,

(b) शक्ति,

(c) क्षमता,

(d) ये सभी।

(vii) किसी पिण्ड का विस्थापन शून्य है, तो बल द्वारा पिण्ड पर किया गया कार्य होगा

(a) 1 जूल,

(b) 0.1 जूल,

(c) 3.6 x 106 जूल,

(d) शून्य।

(viii) g तथा G में सम्बन्ध होता है

उत्तर-(i) (c), (ii) (d), (iii) (b), (iv) (d), (v) (d), (vi) (b), (vii) (d), (viii) (a).

2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए

 (i) वाष्पीकरण से …………… उत्पन्न होती है।

(ii) पदार्थ …………… अवस्थाओं में पाया जाता है।

(iii) पदार्थों में सम्पीड्यता का गुण …………. अवस्था में अधिक होता है।

(iv) 25°C पर जल की भौतिक अवस्था ……………. होती है।

(v) विलयन एक ……………. मिश्रण होता है।

(vi) टिण्डल प्रभाव कोलॉइडल विलयन का एक ………….गुण है।

(vii) ……………. पदार्थ तत्त्व या यौगिक हो सकते हैं।

उत्तर– (i) ठंडक, (ii) तीन, (ii) गैसीय, (iv) द्रव, (v) समांगी, (vi) प्रकाशीय, (vii) शुद्ध।

3. सही जोड़ी बनाइए

     स्तम्भ ‘अ’                स्तम्भ ‘ब’

(i) सोडियम                    (a) जीवाणु

(ii) कार्बन                     (b) कोशिका का ऊर्जाघर

(iii) आयन                         (c) द्रव्यमान x त्वरण

(iv) लाइसोसोम                 (d) लैक्टोमीटर

(v) केन्द्रकाभ                  (e) Na

(vi) माइटोकॉण्ड्रिया               (f) C

(vii) बल                      (g) Cl-1

(viii) दुग्ध की शुद्धता की जाँच     (h) स्वघाती थैली

उत्तर – (i) (e), (ii)→ (f), (iii) → (g), (iv) → (h), (v) → (a), (vi) → (b), (vii)→ (c), (viii) → (d).

4. एक शब्द/वाक्य में उत्तर दीजिए

(i) पत्तियों से भोजन का संवहन करने वाले ऊतक का नाम लिखिए।

(ii) हृदय की पेशियाँ किस प्रकार की पेशियाँ हैं ?

(iii) संरचना एवं उत्पत्ति में समान कोशिकाओं का समूह क्या कहलाता है ?

(iv) कोई वस्तु समान वेग से गतिमान है तो उनका त्वरण क्या होगा?

(v) सरल आवर्त गति का एक उदाहरण दीजिए।

(vi) कृषि उत्पादन में अपार वृद्धि को क्या कहते हैं ?

(vii) एक ही खेत में विभिन्न फसलों को पूर्व नियोजित अनुक्रम में उगाने को क्या कहते हैं ?

उत्तर – (i) फ्लोएम, (ii) अनैच्छिक, (iii) ऊतक, (iv) शून्य, (v) घड़ी के पेण्डुलम की गति, (vi) हरित क्रान्ति, (vii) फसल चक्र।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *