MP Board Class 8 Maths Solutions Chapter 8 Algebraic Expressions and Identities Exercise 8.1

NCERT Class 8th Maths Solutions Chapter 8 Algebraic Expressions and Identities Ex 8.1

कक्षा 8 गणित प्रश्नावली 8.1 बीजीय व्यंजक एवं सर्वसमिकाएँ

एकपदी, द्विपद एवं बहुपद

जिस व्यंजक में केवल एक पद होता है उसे एकपदी कहते हैं। दो पदों वाला व्यंजक द्विपद कहलाता है। तीन पदों वाले व्यंजक को त्रिपद कहते हैं और इसी प्रकार अन्य। व्यापकतः एक अथवा अधिक पदों वाला व्यंजक जिसके गुणांक शून्येतर हों और जिसके चरों की घात ऋणेतर पूर्णांक हों, बहुपद कहलाता है। बहुपद के पदों की संख्या एक अथवा एक से अधिक कुछ भी हो सकती है।
एकपद के उदाहरण: 4x², 3xy, –7z, 5xy², 10y, – 9, 82mnp इत्यादि।
द्विपद के उदाहरण: a + b, 4l + 5m, a + 4, 5 – 3xy, z² – 4y² इत्यादि।
त्रिपद के उदाहरण: a + b + c, 2x + 3y – 5, x²y – xy² + y² इत्यादि।

प्रश्नावली 8.1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *