MP Board Class 7th Geography Solution Chapter 4 : वायु

म.प्र. बोर्ड कक्षा सातवीं संपूर्ण हल- भूगोल – हमारा पर्यावरण 2 (Geography: Our Environment – II )

पाठ 4 वायु

प्रश्न-अभ्यास (पाठ्यपुस्तक से)

महत्त्वपूर्ण बिन्दु

  • हमारी पृथ्वी चारों ओर से वायु की घनी चादर से घिरी हुई है, जिसे वायुमण्डल कहते हैं।
  • वायुमण्डल पाँच परतों में विभाजित है जो पृथ्वी की सतह से आरम्भ होती हैं। ये क्रमशः क्षोभमण्डल, समतापमण्डल, मध्यमण्डल, बाह्य वायुमण्डल एवं बहिर्मण्डल हैं।
  • तापमान को मापने की मानक इकाई डिग्री सेल्सियस है।
  • इसका आविष्कार ऐण्डर्स सेल्सियस ने किया था।
  • पृथ्वी पर स्थित गैसों में नाइट्रोजन का 78%, ऑक्सीजन का 21%, ऑर्गन का 0.93%, कार्बन डाइऑक्साइड का 0.03%, हीलियम, ओजोन और हाइड्रोजन आदि का 0.04% भाग है।

महत्त्वपूर्ण शब्दावली  

आपतन – सूर्य से आने वाली वह ऊर्जा, जिसे पृथ्वी रोक लेती है।  

लू – ग्रीष्म ऋतु में चलने वाली गर्म हवा।  

ग्लोबल वार्मिंग – पृथ्वी का तापमान बढ़ता जाता है, उसे भूमण्डलीय तापन/ग्लोबल वार्मिंग कहते हैं।

पाठान्तर्गत प्रश्नोत्तर

पृष्ठ संख्या # 21

प्रश्न 1. पढ़ें एवं मनन करें-क्या भूमण्डलीय तापन आज के विश्व में एक गम्भीर समस्या है ?

उत्तर – भूमण्डलीय तापन आज विश्व के समक्ष एक ज्वलन्त समस्या है। कोई भी राष्ट्र या व्यक्ति इसके दुष्प्रभावों से मुक्त नहीं रह सकता है। आज भुखमरी, संघर्ष, प्राकृतिक सौन्दर्य, राष्ट्रीय असुरक्षा की भावना इत्यादि समस्याएँ देश की सीमाओं के बन्धन से मुक्त हैं। अतः इस विकराल समस्या के समाधान के लिए राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय साझा प्रयासों की आवश्यकता है ताकि हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को विरासत के रूप में एक स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण दे सकें।  

पाठ्य- संख्या # 23

आओ कुछ करके सीखें

प्रश्न 2. स्थानीय समाचार-पत्र से दस दिन की मौसम रिपोर्ट लिखें एवं मौसम में बदलाव का अवलोकन करें।

उत्तर– स्थानीय समाचार-पत्र से दस दिन की मौसम रिपोर्ट निम्नलिखित है

बौछार नोट – विद्यार्थी 10 दिन के मौसम का स्वयं अवलोकन करें।

प्रश्न 1. निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए

(क) वायुमण्डल क्या है ?

उत्तर – हमारी पृथ्वी चारों ओर से वायु की घनी चादर से घिरी हुई है, जिसे वायुमण्डल कहते हैं। पृथ्वी पर सभी जीव जीवित रहने के लिए वायुमण्डल पर निर्भर हैं। यह हमें साँस लेने के लिए वायु प्रदान करता है। यह वह वायुराशि है जिसने पृथ्वी के तापमान को रहने योग्य बनाया है।

(ख) वायुमण्डल का अधिकतर भाग किन दो गैसों से बना है?

उत्तर – वायुमण्डल का अधिकतर भाग नाइट्रोजन (78%) एवं ऑक्सीजन (21%) से मिलकर बना है।

(ग) वायुमण्डल में कौन-सी गैस हरित गृह प्रभाव पैदा करती है ?

उत्तर – वायुमण्डल में कार्बन-डाइऑक्साइड, क्लोरोफ्लोरो-कार्बन और कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस हरित गृह प्रभाव पैदा करती हैं।

(घ) मौसम किसे कहते हैं ?

उत्तर – किसी निश्चित स्थान पर निश्चित समय में पायी जाने वाली वायुमण्डलीय दशाओं को मौसम कहते हैं। मौसम वातावरण की स्थिति है, जैसे – गर्म मौसम, ठण्डा मौसम इत्यादि।

(च) वर्षा के तीन प्रकार लिखें।

उत्तर – वर्षा के तीन प्रकार-(1) संवहनीय वर्षा, (2) चक्रवातीय वर्षा, (3) पर्वतीय वर्षा ।

(छ) वायुदाब क्या है ?

उत्तर– पृथ्वी की सतह पर वायु के भार द्वारा लगाया गया दाब, वायुदाब कहलाता है। वायु सदैव उच्च दाब क्षेत्र से निम्न दाब क्षेत्र की ओर गमन करती है।

प्रश्न 2. सही उत्तर चिह्नित कीजिए

(क) निम्नलिखित में से कौन-सी गैस हमें सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाती है ?

(i) कार्बन डाइऑक्साइड

(ii) नाइट्रोजन

(iii) ओजोन।

(ख) वायुमण्डल की सबसे महत्वपूर्ण परत है

(i) क्षोभमण्डल

(ii) बाह्य वायुमण्डल

(iii) मध्यमण्डल।

(ग) वायुमण्डल की निम्न परतों में कौन-सी बादल विहीन है ?

(i) क्षोभमण्डल

(ii) समताप मण्डल

(iii) मध्यमण्डल।

(घ) वायुमण्डल की परतों में जब हम ऊपर जाते हैं, तब वायुदाब

(i) बढ़ता है

(ii) घटता है

(iii) समान रहता है।

(च) जब वृष्टि तरल रूप में पृथ्वी पर आती है, उसे हम कहते हैं

(i) बादल

(ii) वर्षा

(iii) हिम।

उत्तर – (क) (iii), (ख) (i), (ग) (ii), (घ) (ii), (च) (ii)।

प्रश्न 3. निम्नलिखित स्तम्भों को मिलाकर सही जोड़े बनाइए

उत्तर – (क) → (v), (ख) → (vi), (ग) → (ii), (घ) → (iii).

प्रश्न 4. कारण बताइए

(क) आर्द्र दिन में गीले कपड़े सूखने में अधिक समय लेते हैं।

उत्तर – आर्द्र दिन में, हवा में पहले से ही बहुत अधिक नमी या पानी की वाष्प होती हैं। यही कारण है कि गीले कपड़ों को सूखने में अधिक समय लगता है क्योंकि उनमें से बहुत कम पानी ही वाष्पित हो पाता है।

(ख) भूमध्य रेखा से ध्रुवों की ओर जाने पर आपतन की मात्रा घटती जाती है।

उत्तर– भूमध्य रेखा से ध्रुवों की ओर जाने पर सूर्य की किरणें तिरछी होती जाती हैं जिससे आपतन की मात्रा कम हो जाती है।

प्रश्न 5. आओ खेलें

(क) दिए गए चार्ट की मदद से वर्ग पहेली समस्या को हल करें

नोट-वर्ग पहेली के उत्तर अंग्रेजी के शब्दों में हैं।

उत्तर-

NCERT MP Board Class 7th Geography Solution Chapter 4 : वायु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *