MP Board Class 9 Model Test Paper 2023 : Science
मॉडल टेस्ट पेपर 2023 : विज्ञान
विज्ञान : कक्षा IX
आदर्श प्रश्न-पत्र : सेट-I
1. सही विकल्प चुनकर लिखिए-
(i) बर्फ का गलनांक होता है-
(a) 273.16 K,
(b) 723.16 K,
(c) 263.16K,
(d) 373 K.
(ii) शुष्क बर्फ क्या है ?
(a) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड,
(b) नाइट्रोजन ऑक्साइड,
(c) कार्बन मोनोऑक्साइड,
(d) इनमें से कोई नहीं ।
(iii) डेटॉल की बूँद को जल में मिलाने से कौन-सी परिघटना घटित होती है-
(a) परासरण,
(b) विसरण,
(c) ऊर्ध्वपातन,
(d) इनमें से कोई नहीं ।
(iv) गर्मियों के दिनो में मटके में रखा जल ठण्डा हो जाता है। इस परिघटना का कारण है-
(a) विसरण,
(b) वाष्पोत्सर्जन,
(c) परासरण,
(d) वाष्पीकरण।
(v) अमोनियम सल्फेट का सूत्र है-
(a) NHSO4,
(b) NH4SO2,
(c) NHSO3,
(d) (NH4)2SO4.
(vi) कार्बन का परमाणु द्रव्यमान (u) होता है-
(a) 12,
(b) 14,
(c) 16,
(d) 23.
(vii) निम्न में से किसकी परमाणु संख्या अधिकतम है-
(a) 18 g H2O,
(b) 18 g O2
(c) 18 g CO2,
(d) 18 g CH4
(viii) S. I. पद्धति में भार का मात्रक होता है-
(a) kg m2,
(b) न्यूटन
(c) ms2,
(d) m x s.
उत्तर– (i) (a), (ii) (a), (iii) (b), (iv) (d), (v) (d), (vi) (a), (vii) (d), (viii) (b).
2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए–
(i) न्यूट्रॉन की खोज ……………………… ने की थी।
(ii) सोडियम का परमाणु क्रमांक ………………………….. होता है।
(iii) ……………………….. को छोड़कर न्यूट्रॉन सभी परमाणुओं के नाभिक में होते हैं।
(iv) …………………………… कोशिका में हरित लवक पाया जाता है।
(v) …………………………….. सभी जीवों की मूलभूत इकाई है।
(vi) कोशिका में विशिष्ट घटक होते हैं जिन्हें ………………………….. कहते हैं।
(vii) श्रव्य तरंगों की परास ………………………… होती है।
उत्तर- (i) चैडविक, (ii) 11, (iii) हाइड्रोजन, (iv) पादप, (v) कोशिका, (vi) कोशिकांग, (vii) 20 Hz से 20 हजार Hz.
3. सही जोड़ी बनाइए-
उत्तर- (i) →(e), (ii) →(f), (iii)→(g), (iv)→(h), (v) →(a), (vi) →(b), (vii)→(c), (viii)→(d).
4. एक शब्द / वाक्य में उत्तर दीजिए-
(i) एक ऐसी धातु जो कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में पाई जाती है।
(ii) नमक एवं आयोडीन के मिश्रण को किस विधि से पृथक् किया जाता है ?
(iii) एक ही प्रकार के कणों से बने पदार्थ क्या कहलाते हैं ?
(iv) किसी वस्तु का जड़त्व किस पर निर्भर करता है ?
(v) संवेग का S. I. मात्रक लिखिए।
(vi) कुक्कुट पालन में किसकी उन्नत नस्लें विकसित की जाती हैं ?
(vii) दुग्ध उत्पादन में अपार वृद्धि को क्या कहते हैं ?
उत्तर- (i) पारा, (ii) ऊर्ध्वपातन, (iii) शुद्ध पदार्थ, (iv) द्रव्यमान पर, (v) किग्रा मीटर सेकण्ड 1, (vi) मुर्गी, (vii) श्वेत क्रांति ।
5. वाष्पन से क्या समझते हो ?
अथवा
ऊर्ध्वपातन को परिभाषित कीजिए। उदाहरण भी दीजिए।
6. निम्नलिखित में से कौन-से परिवर्तन रासायनिक हैं ?
(i) लोहे में जंग लगना, (ii) जल से बर्फ बनना, (iii) मोमबत्ती का जलना, (iv) भोजन का पाचन ।
अथवा
विलयन की सान्द्रता बताने वाली कोई दो विधि लिखिए।
7. निम्न में कौन-सी वस्तुएँ शुद्ध हैं ?
(i) बर्फ, (ii) दूध, (iii) लोहा, (iv) हाइड्रोक्लोरिक एसिड, (v) कैल्शियम ऑक्साइड, (vi) पारा, (vii) वायु ।
अथवा
आप किस प्रकार पुष्टि करेंगे कि दिया हुआ रंगहीन द्रव शुद्ध जल है ?
8. समस्थानिक की उदाहरण सहित व्याख्या कीजिए।
अथवा
समभारिक की उदाहरण सहित व्याख्या कीजिए।
9. तीन कक्षाओं वाले बोर के परमाणु मॉडल का चित्र बनाइए ।
अथवा
परमाणु के अवपरमाणुक कणों के नाम लिखिए।
10. पौधों में सरल ऊतक जटिल ऊतकों से किस प्रकार भिन्न होते हैं
अथवा
पैरेनकाइमा ऊतक किस क्षेत्र में स्थित होते हैं ?
11. रेखित पेशी का नामांकित चित्र बनाइए ।
अथवा
प्ररोह का शीर्षस्थ विभज्योतक कहाँ पाया जाता है ?.
12. एकसमान वृत्तीय गति के उदाहरण दीजिए ।
अथवा
त्वरण की परिभाषा एवं S. I. पद्धति में मात्रक लिखिए।
13. यदि क्रिया सदैव प्रतिक्रिया के बराबर है, तो स्पष्ट कीजिए कि घोड़ा गाड़ी को कैसे खींच पाता है ?
अथवा
जड़त्व से आप क्या समझते हैं ?
14. न्यूटन के गति का तृतीय नियम लिखिए।
अथवा
बस की छत पर रखे सामान को रस्सी से क्यों बाँधा जाता है ?
15. किसी वस्तु के घनत्व से क्या तात्पर्य है ? इसका SI मात्रक लिखिए।
अथवा
आर्किमिडीज के सिद्धान्त से क्या समझते हो ?
16. पानी की सतह पर रखने से कोई वस्तु क्यों तैरती अथवा डूबती है ? स्पष्ट कीजिए।
अथवा
गुरुत्वाकर्षण के सार्वत्रिक नियम का क्या महत्त्व है ?
17. लाइसोसोम के कार्य लिखिए।
अथवा
गॉल्जीकाय (गॉल्जी उपकरण) के कार्य लिखिए।
18. चार युक्तियाँ, जिनमें प्रत्येक की शक्ति 500 W है, 10 घण्टे तक उपयोग में लाई जाती हैं। इनके द्वारा व्यय की गई ऊर्जा kWh में परिकलित कीजिए।
अथवा
15 किग्रा द्रव्यमान की एक वस्तु 4 ms-1 के एकसमान वेग से गतिशील है। वस्तु की गतिज ऊर्जा कितनी होगी ?
19. मत्स्य संवर्धन के दो गुण एवं दो दोष बताइए ।
अथवा
मधु उत्पादन के लिए प्रयुक्त मधुमक्खियों में कौन-से ऐच्छिक गुण होने चाहिए ?
20. निम्नलिखित पदार्थों के मोलर द्रव्यमान का परिकलन कीजिए-
(a) एथाइन C2H2, (b) सल्फर अणु S8, (c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल HCI, (d) नाइट्रिक अम्ल HNO3.
अथवा
मोल में परिवर्तित कीजिए-
(a) 12 g ऑक्सीकरण, (b) 20g जल, (c) 22 g कार्बन डाइऑक्साइड ।
21. विरामावस्था में राहुल अपनी साइकिल को चलाना शुरू करता है और 30s में 6ms-1 का वेग प्राप्त करता है। वह इस प्रकार ब्रेक लगाता है कि साइकिल का वेग अगले 5s में कम होकर 4 ms-1 हो जाता है। दोनों स्थितियों में साइकिल के त्वरण की गणना कीजिए ।
अथवा
अब्दुल गाड़ी से स्कूल जाने के क्रम में चाल को 20 kmh-1 पाता है। उसी रास्ते से लौटते समय वहाँ भीड़ कम है और औसत चाल 40 kmh-1 हैं। अब्दुल की इस पूरी यात्रा में उसकी औसत चाल क्या है ?
22. पराध्वनि (पराश्रव्य ध्वनि) के अनुप्रयोग लिखिए। (कोई चार)
अथवा
ध्वनि (तरंगों) के परावर्तन से आप क्या समझते हैं ? ध्वनि के परावर्तन के व्यावहारिक उपयोग लिखिए ।