MP Board Class 8 Maths Solutions Chapter 8 Algebraic Expressions and Identities Exercise 8.4

NCERT Class 8th Maths Solutions Chapter 8 Algebraic Expressions and Identities Ex 8.4

कक्षा 8 गणित प्रश्नावली 8.4 बीजीय व्यंजक एवं सर्वसमिकाएँ

बहुपद को बहुपद से गुणा करना

बहुपद को बहुपद से गुणा करते समय हमें समान पदों को ढूँढ़ लेना चाहिए और उन्हें मिला लेना चाहिए।
द्विपद को द्विपद से गुणा करना
एक द्विपद (2a + 3b) को दूसरे द्विपद (3a + 4b) से गुणा करते हैं। जैसा कि हमने पहले किया है, वैसे ही गुणन के वितरण नियम का अनुसरण करते हुए हम इसे भी क्रम से करते हैं।
(3a + 4b) × (2a + 3b) = 3a × (2a + 3b) + 4b × (2a + 3b)
= (3a × 2a) + (3a × 3b) + (4b × 2a) + (4b × 3b)
= 6a² + 9ab + 8ba + 12b²
= 6a² + 17ab + 12b² (क्योंकि ba = ab)

प्रश्नावली 8.3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *