MP Board Class 7th Solution For Sahayak Vachan Chapter 5 : सहनशीलता

Class 7th सहायक वाचन Solution

खण्ड 1 : नैतिक शिक्षा

पाठ 5 : सहनशीलता

रिक्त स्थान की पूर्ति

1 संसार में उस व्यक्ति को सफलता मिलती है जो ……….……. से घबराता नहीं है।
2. ………………………प्रतिदिन गोदावरी स्नान करने जाते थे।
3. ……………………….यूनान के महान् विचारक एवं दार्शनिक थे।
4. सरदार भगतसिंह, ……………………….और राजगुरु स्वतन्त्रता के लिए फाँसी पर चढ़ गये ।
उत्तर – 1. दु:खों, 2. संत एकनाथ, 3. सुकरात, 4. सुखदेव।


लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1. ‘सहनशीलता’ से आप क्या समझते हैं
उत्तर सहनशीलता—”व्यक्ति की सहन करने की क्षमता सहनशीलता कहते हैं। “
प्रश्न 2. समाज सेवा करने वाले व्यक्ति में कौन-कौन से गुण होते हैं ?

उत्तर – समाज सेवा करने वाले व्यक्ति में निम्नलिखित गुण होते हैं –
(1) समदृष्टता, (2) सहानुभूति, तथा (3) सहनशीलता ।
प्रश्न 3. संत एकनाथ के साथ ओछी मनोवृत्ति वाले व्यक्ति का व्यवहार कैसा था ?
उत्तर—संत एकनाथ के साथ ओछी मनोवृत्ति वाले व्यक्ति का व्यवहार बहुत ओछा था । वे जब गोदावरी से स्नान करके आते वह उन पर कुल्ला कर देता था। एक दिन तो उन पर 107 बार कुल्ला किया, जिससे संत को गोदावरी में 107 बार स्नान करना पड़ा।
प्रश्न 4. ओछी मनोवृत्ति वाला व्यक्ति संत एकनाथ के चरणों पर क्यों गिर पड़ा ?
उत्तर – संत एकनाथ की सहनशीलता को देखकर उस ओछी मनोवृत्ति वाले व्यक्ति को अपने ऊपर लज्जा आई और वह संत एकनाथ के चरणों पर गिर पड़ा।
प्रश्न 5. क्रान्तिकारियों ने भगतसिंह की परीक्षा किस प्रकार ली ?
उत्तर – क्रान्तिकारियों ने भगतसिंह को अग्नि शिखा पर अपना हाथ रखकर परीक्षा देने को कहा। भगतसिंह ने अग्नि शिखा पर अपना हाथ रख दिया। देखते-देखते चर्बी उनके हाथ से गिरने लगी लेकिन वे हँस-हँस कर बातें करते रहे। इस प्रकार क्रान्तिकारियों ने भगतसिंह की परीक्षा ली।
प्रश्न 6. “इतनी भीषण उमड़-घुमड़ और गर्जन के बाद वर्षा तो होनी ही थी।” सुकरात ने यह बात क्यों और किससे कही ?

उत्तर – सुकरात की पत्नी सुकरात से झगड़ रही थी। सुकरात मुस्कराते रहे और बाहर जाने लगे इस पर उनकी पत्नी को और अधिक क्रोध आया और उन्होंने पास रखी गंदे पानी की बाल्टी सुकरात के ऊपर उड़ेल दी। इस बात पर सुकरात ने अपनी पत्नी से कहा, “इतनी भीषण उमड़-घुमड़ और गर्जन के बाद वर्षा तो होनी ही थी । “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *