Class 7th सहायक वाचन Solution
खण्ड 1 : नैतिक शिक्षा
पाठ 4 : स्वावलम्बन
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1. ‘स्वावलम्बन’ का आशय लिखिए।
उत्तर – स्वावलम्बन–स्वावलम्बन का अर्थ है आत्मनिर्भर होना, दूसरों के सहारे न रहना, अपने सभी काम स्वयं करना।
प्रश्न 2. गुरु नानक ने शिष्यों से क्या लाने को कहा ?
उत्तर- गुरु नानक ने अपने शिष्यों से गंदे नाले में गिरे अपने प्याले को लाने को कहा।
प्रश्न 3. गुरु नानक शिष्यों को क्या समझाया करते थे ?
उत्तर- गुरु नानक अपने शिष्यों को समझाया करते थे कि “कर्म ही पूजा है एवं स्वावलम्बन ही सच्चा पुरुषार्थ है।”
प्रश्न 4. गुरु नानक को निराशा क्यों हुई ?
उत्तर- गुरु नानक को यह देखकर निराशा हुई कि उनके शिष्य छोटा-सा कार्य करने में भी हिचक रहे हैं।
प्रश्न 5. लहिणा ने गुरु नानक की आज्ञा का पालन कैसे किया ?
उत्तर-लहिणा तुरन्त उठा। उसने अपने कपड़े ऊँचे किये और नाले में उतर गया। उसने अपना हाथ उस गंदे नाले में डालकर उस प्याले को उठा लिया। इस प्रकार लहिणा ने गुरु नानक की आज्ञा का पालन किया।
प्रश्न 6. लहिणा किस नाम से प्रसिद्ध हुआ ?
उत्तर- लहिणा गुरु अंगद देव के नाम से प्रसिद्ध हुआ।
प्रश्न 7. लालबहादुर शास्त्री ने गंगा नदी तैरकर पार क्यों की ?
उत्तर–मेले से वापसी पर लालबहादुर शास्त्री के पास नाव का किराया देने के लिए पैसे नहीं थे। इसलिए उन्होंने गंगा नदी तैरकर पार की ।
प्रश्न 8. लालबहादुर शास्त्री के इस कार्य से उनमें कौन-सा गुण दिखाई पड़ता है ?
उत्तर – लालबहादुर शास्त्री के इस कार्य से उनमें स्वावलम्बन का गुण दिखाई पड़ता है।
प्रश्न 9. स्वामी सत्यदेव परिव्राजक ने समाचार पत्र बेचने वाले बालक से क्या पूछा ?
उत्तर – स्वामी सत्यदेव परिव्राजक ने समाचार पत्र बेचने वाले बालक से पूछा था, “क्या तुम्हारे माता-पिता बहुत गरीब हैं जिससे तुम समाचार-पत्र बेच रहे हो ?”
प्रश्न 10. बालक ने स्वामी जी को क्या उत्तर दिया ?
उत्तर – बालक ने स्वामी जी से कहा, “क्षमा कीजिएगा मेरे माता-पिता सम्पन्न हैं लेकिन उनकी सम्पत्ति पर निर्भर रहकर मैं अपने को पंगु नहीं बनाना चाहता।”