MP Board Class 7 Maths Solutions Chapter 6 The Triangles and Its Properties Ex 6.4

NCERT Class 7th Maths Solutions Chapter 6 The Triangles and Its Properties Ex 6.4

कक्षा 7 गणित प्रश्नावली 6.4  त्रिभुज और उसके गुण

समबाहु त्रिभुज

एक त्रिभुज, जिसकी तीनों भुजाओं की माप समान हो, समबाहु त्रिभुज कहलाता है ।

(i) तीनों भुजाएँ समान माप की होती हैं।

(ii) प्रत्येक कोण की माप 60° होती है।

समद्विबाहु त्रिभुज

एक त्रिभुज , जिसकी दो भुजाओं की माप समान हों, एक समद्विबाहु त्रिभजु कहलाता है।

(i) दो भुजाएँ बराबर लंबाई की होती हैं।

(ii) समान भुजाओं के सामने का कोण समान होता है।

त्रिभुज की भुजाओं से संबंधित गुण

(i) त्रिभुज की कोई दो भुजाओं की मापों का योग, तीसरी भुजा की माप से अधिक होता है ।

(ii) त्रिभुज की कोई दो भुजाओं की मापों का अंतर, तीसरी भुजा की माप से कम होता है।

प्रश्नावली 6.4

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *