Class 6th सहायक वाचन Solution
खण्ड 3 : हमारा मध्यप्रदेश
पाठ 8 : प्रमुख खेल एवं खिलाड़ी
रिक्त स्थानों की पूर्ति
(1) इन्दौर के नरेन्द्र हिरवानी ने ……………………….के क्षेत्र में विश्व कीर्तिमान स्थापित किये।
(2) लक्ष्मीबाई शारीरिक शिक्षा संस्थान ……………….में है ।
उत्तर– (1) क्रिकेट, (2) ग्वालियर ।
• लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1. खेलों का हमारे जीवन में क्या महत्व है ?
उत्तर- खेल हमारे जीवन में अत्यधिक महत्व रखते हैं। इनकी वजह से हम शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ एवं प्रसन्न रहते हैं। खेलने से हमारा शारीरिक व्यायाम भी हो जाता है। वर्तमान में तो खेल सिर्फ मनोरंजन तक ही सीमित नहीं रहे हैं बल्कि इन्होंने रोजगार को बढ़ाने में महती भूमिका का निर्वहन किया है।
प्रश्न 2. खेल आज किस प्रकार रोजगार का माध्यम बन गए हैं ? समझाइए ।
उत्तर – वर्तमान में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय अनेक खेल प्रतिभाओं को सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतिष्ठान अपने यहाँ रोजगार देने में गौरव का अनुभव करते हैं। इसी प्रकार उनके द्वारा खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर उन्हें विभिन्न सम्मान एवं नकद पुरस्कारों से भी लाद दिया जाता है।
प्रश्न 3. ‘म. प्र. क्रिकेट एसोसिएशन’ की स्थापना क्यों की गई ?
उत्तर – म. प्र. क्रिकेट एसोसिएशन की स्थापना राज्य के विभिन्न अंचलों में रणजी ट्रॉफी हेतु चयन के लिए खिलाड़ियों को आमन्त्रित करने के लिए की गई ।
प्रश्न 4. म. प्र. में बेडमिंटन का मुख्य कार्यालय कहाँ है ?
उत्तर—म. प्र. में बेडमिंटन का मुख्यालय जबलपुर में है।
प्रश्न 5. रीता जैन किस खेल की राष्ट्रीय चैम्पियन थीं ?
उत्तर – रीता जैन महिला टेबल टेनिस की राष्ट्रीय चैम्पियन थीं ।
प्रश्न 6. भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम को स्थापित करने का उद्देश्य बताइए ।
उत्तर- भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम को स्थापित करने का उद्देश्य खेल एवं खिलाड़ियों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी उपलब्ध कराना है।
प्रश्न 7. म. प्र. के प्रमुख खेल एवं खिलाड़ियों के नाम लिखिए ।
उत्तर – म. प्र. के प्रमुख खेल एवं खिलाड़ियों के नामों की सूची निम्न प्रकार है-