MP Board Class 6th Solution Sahayak Vachan Chapter 3 : मध्यप्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं दर्शनीय स्थल

Class 6th सहायक वाचन Solution

खण्ड 3 : हमारा मध्यप्रदेश

पाठ  3 : मध्यप्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं दर्शनीय स्थल

रिक्त स्थानों की पूर्ति

(1) दतिया में …………….. शक्ति पीठ प्रसिद्ध है।

(2) बाँधवगढ़ …………….. के लिए प्रसिद्ध है।

(3) राजा विक्रमादित्य की नगरी से ही …………….. संवत् प्रारम्भ हुआ।

(4) रायसेन का दुर्ग सोलहवीं शताब्दी में …………….. ने बनवाया था।

उत्तर – (1) पीताम्बरापीठ, (2) सफेद बाघों, (3) विक्रम, (4) राजा राजवसंती

लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1. भीमबेटका किसलिए प्रसिद्ध है ?

उत्तर – भीमबेटका पाषाणयुगीन गुफाओं में बने शैल चित्रों के लिए प्रसिद्ध है।

प्रश्न 2. नर्मदा नदी का उद्गम स्थल कहाँ है ?

उत्तर – नर्मदा नदी का उद्गम स्थल शहडोल जिले की पुष्पराजगढ़ तहसील में अमरकण्टक में है।

प्रश्न 3. कान्हा किसली किस जिले में स्थित है ?

उत्तर – कान्हा किसली मण्डला जिले में स्थित है।

प्रश्न 4. भेड़ाघाट क्यों प्रसिद्ध है ?

उत्तर – भेड़ाघाट जबलपुर से लगभग 21 किमी. दूर स्थित संगमरमर की ऊँची दूधिया चट्टानों वाला पर्यटन स्थल है। यह तेज प्रवाह से गिरते नर्मदा नदी के जल के लिए प्रसिद्ध होने के साथ ही चौंसठ योगिनी तथा गौरीशंकर के सुविख्यात मन्दिर के लिए भी जाना जाता है।

प्रश्न 5. महेश्वरी साड़ियाँ कहाँ बनाई जाती हैं ?

उत्तर – महेश्वरी साड़ियाँ महेश्वर में बनाई जाती हैं।

प्रश्न 6. भारत की सबसे बड़ी मस्जिद कौन-सी है एवं यह कहाँ स्थित है ?

उत्तर – भारत की सबसे बड़ी मस्जिद ताज-उल-मस्जिद है जो कि भोपाल में स्थित है।

प्रश्न 7. मध्य प्रदेश के किन-किन स्थानों को विश्व धरोहर के रूप में शामिल किया गया है ?

उत्तर – खजुराहो के मन्दिर, साँची के स्तूप तथा भोपाल से लगभग 40 किमी. दूर विन्ध्य पर्वत शृंखलाओं में स्थित भीमबेटका को विश्व धरोहर के रूप में शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *