म.प्र. बोर्ड कक्षा छठवीं संपूर्ण हल- भूगोल – पृथ्वी हमारा आवास (Geography The Earth Our Habitat Part I)
पाठ 8 : भारत: जलवायु, वसस्पति तथा वन्य प्राणी
प्रश्न – अभ्यास (पाठ्यपुस्तक से)
महत्वपूर्ण बिन्दु
- भारत में सर्दी, गर्मी, वर्षा तथा शरद चार प्रकार के मौसम हैं।
- किसी भी स्थान की जलवायु उसकी स्थिति, ऊँचाई, समुद्र से दूरी तथा उच्चावच पर निर्भर करती है।
- विश्व में सबसे अधिक वर्षा मेघालय में स्थित मौसिनराम में होती है।
- भारत में पायी जाने वाली साँपों की प्रजाति में कोबरा एवं करैत प्रमुख हैं ।
महत्वपूर्ण शब्द
लू – गर्म एवं शुष्क पवन ।
मौसम – किसी स्थान विशेष पर, किसी खास समय वायुमण्डल की स्थिति ।
वन्य जीव-वन में रहने वाला या पाया जाने वाला पशु ।
प्रवास पक्षी – विदेशों से आने वाले पक्षी (कुछ पक्षी प्रतिवर्ष सर्दी के मौसम में भारत आते हैं) ।
पाठान्तर्गत प्रश्नोत्तर
पृष्ठ संख्या # 59
आओ खेलें –
प्रश्न 1. क्या आपने कभी आम, बेल, नीबू, इमली, तरबूज तथा दही का शर्बत; जैसे- छाछ, मट्ठा, मोरी इत्यादि पिये हैं ?
उत्तर – जी हाँ, ये समस्त पेय पदार्थ हमनें गर्मी के मौसम मैं पिये हैं।
प्रश्न 2. वर्षा पर पाँच कविताओं को इकट्ठा करें या लिखें। विभिन्न भाषाओं में वर्षा के नामों की जानकारी अपने मित्रों, पड़ोसियों तथा परिवार के सदस्यों से प्राप्त करें उदाहरण के लिए-
हिन्दी – वर्षा, उर्दू – बारिश, मराठी – पाउस, बंगाली – बॉर्षा |
उत्तर– विद्यार्थी अपने मित्रों, पड़ोसियों तथा परिवार के सदस्यों की सहायता से स्वयं करें ।
प्रश्न 1. अगर किसी वर्ष मानसूनी वर्षा कम हो या नहीं हो तो क्या होगा ? सही उत्तर पर चिह्न (V) लगाओ-
(1) फसल
प्रभावित होगी / नहीं होगी ।
(2) कुएँ के पानी का स्तर
ऊपर जायेगा/नीचे चला जायेगा ।
(3) गर्मी का मौसम
लम्बा होगा/छोटा होगा।
उत्तर– (1) प्रभावित होगी, (2) नीचे चला जायेगा, (3) लम्बा होगा।
पृष्ठ संख्या #62
प्रश्न 2. क्या आप अपने क्षेत्र में पाए जाने वाले पक्षियों के नाम बता सकते हैं ?
उत्तर– सामान्यतः क्षेत्रों में तोता, कोयल, कौवा, चिड़िया एवं कबूतर पक्षी देखने को मिलते हैं।
प्रश्न 3. क्या आप भारत के कुछ पशुविहारों के नाम तथा मानचित्र पर उनकी स्थिति बता सकते हैं ?
उत्तर– भारत के कुछ पशुविहारों के नाम निम्नवत् हैं-
(1) पंगोट – उत्तरांचल ।
(2) केवलादेव घाना राष्ट्रीय उद्यान – भरतपुर।
(3) तालछापर अभ्यारण – राजस्थान ।
विद्यार्थी एटलस की सहायता से मानचित्र में इन पशुविहार की स्थिति राज्य के आधार पर बताएँ ।
पृष्ठ संख्या # 63
प्रश्न 4.
(a) शिकारी बाघों को क्यों मारते हैं ?
(b) हमारे वनों से अगर बाघ खत्म हों जाएँ तो क्या होगा ?
(c) क्या आपने कभी बाघ आरक्षित क्षेत्र या ऐसे चिड़ियाघर देखे हैं, जहाँ बाघों को रखा जाता है ?
उत्तर–
(a) शिकारी बाघों को मारकर खाल, त्वचा, नाखून बेचने का कार्य करते हैं, इसलिए शिकारी बाघों को मारते हैं।
(b) हमारे वनों से अगर बाघ खत्म हो जाएँगे तो एक ताकतवर प्रजाति विलुप्त हो जायेगी। वनों में छोटे वन्य जीवों की संख्या बढ़ जाएगी तथा पारितंत्र बिगड़ जाएगा। साथ-ही-साथ हमारी जैव विविधता को बहुत नुकसान होगा।
(c) जी हाँ, भारत में बाघ आरक्षित क्षेत्र विभिन्न राज्यों में है; जैसे-झारखण्ड, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल इत्यादि। यहाँ बाघों को सुरक्षित रखा जाता है।
अभ्यास-
पाठान्त प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दीजिए-
(i) कौन-सी पवन भारत में वर्षा लाती है ? यह इतनी महत्वपूर्ण क्यों है ?
उत्तर– भारत में मानसूनी पवनें वर्षा लाती हैं। भारत की कृषि मुख्यतः वर्षा पर ही आधारित है। वर्षा का जल तालाब, पोखरों आदि में एकत्रित होकर वर्ष भर स्थानीय आवश्यकताओं की पूर्ति में सहायक होता है। इसलिए यह पवनें बहुत महत्वपूर्ण हैं।
(ii) भारत के विभिन्न मौसमों के नाम लिखिए।
उत्तर – भारत के चार प्रमुख मौसम होते हैं-
(1) दिसम्बर से फरवरी तक ठण्डा मौसम (सर्दी) ।
(2) मार्च से मई तक गर्म मौसम (गर्मी)।
(3) जून से सितंबर तक दक्षिण-पश्चिम मानसून का मौसम (वर्षा)।
(4) अक्टूबर और नवंबर में मानसून के लौटने का मौसम (शरद) ।
(iii) प्राकृतिक वनस्पति क्या है ?
उत्तर– प्राकृतिक वनस्पति से तात्पर्य उन पौधों से है जो मानव की सहायता के बिना स्वयंमेव वन्य अथवा प्राकृतिक अवस्था में उगते हैं। इसे अधिक स्पष्ट करें तो कहा जा सकता है कि विभिन्न पर्यावरणीय परितन्त्रीय परिवेश में जो कुछ भी प्राकृतिक रूप से उगता है, उसे प्राकृतिक वनस्पति कहते हैं।
प्रश्न 2. सही उत्तर चिह्नित (~ ) कीजिए।
(i) विश्व में सबसे अधिक वर्षा वाला क्षेत्र कौन-सा है
(क) मुम्बई
(ख) आसनसोल
(ग) मौसिनराम ।
(ii) जंगली बकरी तथा हिम तेंदुए कहाँ पाए जाते हैं ?
(क) हिमालय क्षेत्र में
(ख) प्रायद्वीपीय क्षेत्र में
(ग) गिर वन में।
(iii) दक्षिण-पश्चिम मानसून के समय आर्द्र पवनें कहाँ बहती हैं ?
(क) स्थल से समुद्र की ओर
(ख) समुद्र से स्थल की ओर
(ग) पठार से मैदान की ओर ।
उत्तर– (i) (ग), (ii) (क), (iii) (ख) |
प्रश्न 3. खाली स्थान भरें-
(i) गर्मी में दिन के समय शुष्क तथा गर्म पवनें चलती हैं ………………… जिन्हे कहा जाता है।
(ii) आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु ………………… में मौसम में बहुत अधिक मात्रा में वर्षा होती है।
(iii) गुजरात के ………………… वन ………………… का निवास है।
उत्तर– (i) लू, (ii) सर्दी (ठण्ड), (iii) गिर, एशियाई शेरों ।
आओ खेलें –
प्रश्न 1. अपने आस-पास के वृक्षों की सूची बनाएँ, वनस्पति, जन्तुओं एवं पक्षियों के चित्र इकट्ठा करें तथा उन्हें अपनी कॉपी पर चिपकाएँ ।
उत्तर – आस-पास के वृक्षों के नाम की सूची – नीम, आँवला, बरगद, आम, पाकर, पीपल इत्यादि हैं।
पुरानी मैगजीन, अखबार की सहायता से विद्यार्थी चित्र इकट्ठा करें और कॉपी पर चिपकाएँ ।
प्रश्न 2. अपने घर के पास एक पौधा लगाएँ तथा उसकी देखभाल करें एवं कुछ महीने के भीतर उसमें आए परिवर्तनों का अवलोकन करें।
उत्तर– विद्यार्थी स्वयं करें।
प्रश्न 3. क्या आपके आस-पास के क्षेत्र में कोई प्रवासी पक्षी आता है ? उसको पहचानने की कोशिश करें। सर्दी के मौसम में विशेष ध्यान दें ।
उत्तर– साइबेरियन सारस पक्षी एक प्रवासी पक्षी है जो सर्दियों में अक्सर दिखाई देता है।
प्रश्न 4. बड़ों के साथ अपने शहर के चिड़ियाघर या नजदीक के वन या पशुविहार को देखने जाएँ। वहाँ विभिन्न प्रकार के वन्य जीवन को ध्यानपूर्वक देखें।
उत्तरविद्यार्थी अपने माता-पिता से आग्रह कर चिड़ियाघर देखने जा सकते हैं।