MP Board Class 6 Maths Solutions Exercise 2.2

MP Board Class 6 Math Solutions Chapter 2 : पूर्ण संख्याएँ Ex. 2.2

प्रश्नावली 2.2

प्रश्न 1.
उपयुक्त क्रम में लगाकर योग ज्ञात कीजिए :
(a) 837 + 208 + 363
(b) 1962 + 453 + 1538 + 647

हल :
(a) 837 + 208 + 363
= 208 + (363 + 837)
= 280 + (1200)
= 1,408

(b) 1962 + 453 + 1538 + 647
= (1962 + 1538) + (453 + 647)
= (3500) + (1100)
= 4600

प्रश्न 2.
उपयुक्त क्रम में लगाकर गुणनफल ज्ञात कीजिए :
(a) 2 x 1768 x 50
(b)4 x 166 x 25
(c) 8 x 291 x 125
(d) 625 x 279 x 16
(e) 285 x 5 x 60
(f) 125 x 40 x 8 x 25

हल:
(a) 2 x 1768 x 50
= (2 x 50) x 1768
= 100 x 1768
= 1,76,800

(b) 4 x 166 x 25
= (4 x 25) x 166
= 100 x 166
= 16,600

(c) 8 x 291 x 125
= (8 x 125) x 291
= 1000 x 291
= 2,91,000

(d) 625 x 279 x 16
= (625 x 16) x 279
= 10000 x 279
= 27,9,0000

(e) 285 x 5 x 60
= 285 x (5 x 60)
= 285 x 300
= (285 x 3) x 100
= 855 x 100
= 85,500

(f) 125 x 40 x 8 x 25 = (125 x 8) x (40 x 25)
= 1000 x 1000
= 10,00,000

प्रश्न 3.
निम्नलिखित में से प्रत्येक का मान ज्ञात कीजिए :
(a) 297 x 17 + 297 x 3
(b) 54279 x 92 + 8 x 54279
(c) 81265 x 169 – 81265 x 69
(d) 3845 x 5 x 782 + 769 x 25 x 218

हल :
(a) 297 x 17 + 297 x 3

= 297 (17+3)
= 297 x 20
= 5,940

(b) 54279 x 92 + 8 x 54279

= 54279 (92 + 8)
= 54279 x 100
= 54,27,900

(c) 81265 x 169 – 81265 x 69
= 81265 (169 – 69)
= 81265 x 100
= 81,26,500

(d) 3845 x 5 x 782 + 769 x 25 x 218
= 3845 x 5 x 782 + 769 x 5 x 5 x 218
= 3845 x 5 x 782 + (769 x 5) x 5 x 218
= 3845 x 5 x 782 + 3845 x 5 x 218
= 3845 x 5 x (782 + 218)
= 3845 x 5 x (1000)
= 19225 x 1000
= 1,92,25,000

प्रश्न 4.
उपयुक्त गुणों का उपयोग करके गुणनफल ज्ञात कीजिए :
(a) 738 x 103
(b) 854 x 102
(c) 258 x 1008
(d) 1005 x 168

हल :
(a) 738 x 103
= 738 x (100 + 3)
= 738 x 100 + 738 x 3
= 73800 + 2214
= 76,014

(b) 854 x 102
= 854 x (100 + 2)
= 854 x 100 + 854 x 2
= 85400 + 1708
= 87108

(c) 258 x 1008
= 258 x (1000 + 8)
= 258 x 1000 + 258 x 8
= 258000 + 2064
= 2,60,064

(d) 1005 x 168
= (1000 + 5) x 168
= 1000 x 168 + 5 x 168
= 168000 + 840
= 168840

प्रश्न 5.
किसी टैक्सी-ड्राइवर ने अपनी गाड़ी की पेट्रोल टंकी में सोमवार को 40 लीटर पेट्रोल भरवाया। अगले दिन, उसने टंकी में 50 लीटर पेट्रोल भरवाया। यदि पेट्रोल का मूल्य Rs 44 रु. प्रति लीटर था, तो उसने पेट्रोल पर कुल कितना व्यय किया?
हल :
सोमवार तथा मंगलवार को भरवाया गया पेट्रोल
= 40 लीटर + 50 लीटर
= 90 लीटर
पेट्रोल का मूल्य = 44 रुपये प्रति लीटर
पेट्रोल पर कुल व्यय = 44 x 90 रुपये
= 3,960 रुपये

प्रश्न 6.
कोई दूधवाला एक होटल को सुबह 32 लीटर दूध देता है और शाम को 68 लीटर दूध देता है। यदि दूध का मूल्य 15 रुपये प्रति लीटर है, तो दूधवाले को प्रतिदिन कितनी धनराशि प्राप्त होगी?

हल :
होटल को सुबह और शाम को दी गई दूध की मात्रा
= 32 लीटर + 68 लीटर
= 100 लीटर
दूध का मूल्य = 15 रुपए प्रति लीटर
∴दूध वाले को प्रतिदिन प्राप्त धनराशि
= Rs 15 x 100
= Rs 1500

प्रश्न 7.
निम्न को सुमेलित (match) कीजिए :
(i) 425 x 136 = 425 x (6 + 30 + 100) (a) गुणन की क्रमविनिमेयता
(ii)2 x 49 x 50 = 2 x 50 x 49 (b) योग की क्रमविनिमेयता
(iii) 80 + 2005 + 20 = 80 + 20 + 2005 (c) योग पर गुणन का वितरण

उत्तर-
(i) → (c),
(ii) → (a),
(iii) → (b)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *