MP Board Class 8th Solution For Hindi Medium Sahayak Vachan म.प्र. बोर्ड कक्षा 8th का संपूर्ण हल सहायक वाचन
खण्ड 3 महात्मा गांधी
पाठ 2 गांधी जी की लंदन यात्रा
रिक्त स्थानों की पूर्ति
(1) गाँधीजी के साथ जहाज में राजकोट के वकील ————–थे।
(2) गाँधीजी ने गीता अंग्रेज मित्र को पढ़ाई और—————–उससे पढ़ी।
उत्तर-(1) मजूमदार, (2) बाइबिल।
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1. जहाज में यात्रा करते समय गाँधी को रात्रि का समय क्यों अच्छा लगता था ?
उत्तर-क्योंकि रात का दृश्य उन्हें बहुत अच्छा लगता था। नीचे समुद्र का नीला पानी, ऊपर टिमटिमाते तारों भरा नीला आकाश, समुद्र की लहरों पर चन्द्रमा का नर्तन, युवक गाँधी को भाव-विभोर बना देता था।
प्रश्न 2. किन-किन प्रमुख बन्दरगाहों से होता हुआ जहाज बम्बई (मुम्बई) से लन्दन पहुँचा ?
उत्तर-जहाज मुम्बई से लाल सागर, स्वेज नहर, सँकरी नहर, पोर्ट सईद बन्दरगाह, साउथ-हेम्पटन बन्दरगाह होता हुआ लन्दन पहुँचा।
प्रश्न 3. लन्दन में गाँधीजी ने माँ को दिए वचनों का पालन कैसे किया ?
उत्तर-लन्दन में रहते हुए गाँधीजी ने माँस एवं मदिरा का स्पर्श तक नहीं किया। यदि कोई माँस सेवन का आग्रह करता तो वे उसे दृढ़ता से ठुकरा देते थे। भाग्यवश एक दिन उन्हें फेरिंगटन स्ट्रीट में एक शाकाहारी भोजनालय दिखाई दिया जहाँ उनकी रुचि के अनुकूल भोजन सुलभ होने लगा।
प्रश्न 4. अंग्रेजी सभ्यता में अपने को डालने के पश्चात् किस घटना ने गाँधी की भावना बदल दी?
उत्तर-एक बार गाँधीजी ने अपने एक घनिष्ठ मित्र के साथ शानदार होटल में भोजन करने गये। ज्यों ही भोजन परोसने वाला भोजन की प्लेट लेकर आया त्यों ही गाँधीजी ने पूछा कि उनमें कोई पदार्थ माँस का तो नहीं है। इस प्रश्न पर मित्र झल्ला उठा और बोला-‘मोहन, यहाँ ऐसे सवाल नहीं चलेंगे। या तो चुपचाप जो सामने आये खाओ या बाहर चले जाओ।’ गाँधीजी चुपचाप बाहर चले गये। बाहर शीत बरस रही थी। वे काँपते, ठिठुरते भूखे खड़े रहे। मित्र भोजन करके निकला और दोनों पूर्व निश्चय के अनुसार थिएटर चले गये। दोनों पास-पास बैठे, पर दोनों एक-दूसरे से एक शब्द भी न बोले। इस घटना ने गाँधीजी की भावना बदल दी।
प्रश्न 5. शतावधानी व्यक्ति कौन कहलाते हैं ?
उत्तर-ऐसे मनुष्य जो एक समय में सौ बातें श्रवण करके उन्हें भूलते नहीं हैं, याद रखते हैं। पूछने पर ब्यौरेवार दुहरा देते हैं; ऐसे मनुष्य शतावधानी कहलाते हैं।
प्रश्न 6. गाँधीजी रायचन्द भाई के किन गुणों से प्रभावित हुए ?
उत्तर-गाँधीजी शतावधानी रायचन्द भाई के चमत्कार से ज्यादा उनके पावन धार्मिक आचरण से प्रभावित हुए। उनकी आदर्श जीवन-शैली ने भी गाँधीजी पर विशेष रूप से प्रभाव डाला।
प्रश्न 7. ‘गाँधीजी की लन्दन यात्रा’ शीर्षक उनके जिन गुणों का परिचय तुम्हें मिला हो, उन्हें लिखिए।
उत्तर-गाँधीजी ने मांस न खाने एवं मदिरा न पीने की माँ को दी गई प्रतिज्ञा को नहीं तोड़ा, सात्विक भोजन सरलता और सुष्ठता का जीवन, तड़क-भड़क जिन्दगी से विरक्त होना, पर सैदव ध्यान रखना, कम खर्च करना, प्राकृतिक चिकित्सा की ओर रुझान, धर्मनिष्ठ, आदर्शवादिता, स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग आदि गुणों का परिचय उनकी लन्दन यात्रा शीर्षक से मिलता है।