Class 7th सहायक वाचन Solution
खण्ड 1 : नैतिक शिक्षा
पाठ 6 : आत्मविश्वास
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1. ‘आत्मविश्वास’ का आशय बताइए।
उत्तर–आत्मविश्वास–”अपनी क्षमताओं पर विश्वास होना ही आत्मविश्वास कहलाता है। “
प्रश्न 2. स्वामी रामतीर्थ को अमेरिका की यात्रा के समय किस कठिनाई का सामना करना पड़ा ?
उत्तर – स्वामी रामतीर्थ की जेब अमेरिका पहुँचते ही खाली हो गयी। उनका वहाँ कोई परिचित भी नहीं था, जिससे सहायता
ली जाती। वे सर्वथा अपरिचित थे ।
प्रश्न 3. जहाज में यात्रा के समय उनकी (स्वामीजी की) किस व्यक्ति से भेंट हुई ? उस व्यक्ति ने स्वामीजी से क्या पूछा ?
उत्तर – जहाज में यात्रा के समय उनकी (स्वामीजी की) एक अमेरिकन व्यक्ति से भेंट हुई, जो स्वामीजी से ज्ञान-ध्यान की
चर्चा किया करता था। उस व्यक्ति ने स्वामीजी से पूछा, “आप कहाँ ठहरेंगे ? कृपया पता दे दें। मैं उस पते पर आपसे सम्पर्क
करता रहूँगा।”
प्रश्न 4. स्वामीजी ने क्या उत्तर दिया ? स्वामीजी के इस उत्तर का क्या परिणाम निकला ?
उत्तर-स्वामीजी ने उत्तर दिया, “अमेरिका में मेरा एक ही मित्र है और वह हैं आप। इस उत्तर का परिणाम यह निकला कि वह व्यक्ति स्वामीजी को अपने साथ ले गया तथा जब तक स्वामीजी वहाँ रहे तब तक उसने उनकी सभी आवश्यकताओं की पूर्ति की।
प्रश्न 5. प्राचार्य द्वारा परीक्षाफल सुनाये जाने पर बालक ने प्राचार्य से क्या पूछा और तब बालक ने क्या उत्तर दिया ?
उत्तर – प्राचार्य द्वारा परीक्षाफल सुनाये जाने पर बालक ने प्राचार्य से पूछा कि, “मेरा नाम क्यों नहीं बोला गया ?” इस पर प्राचार्य ने कहा कि, “तुम अनुत्तीर्ण होगे।” इस पर बालक ने उत्तर दिया, “ऐसा नहीं हो सकता। मैं उत्तीर्ण हूँ। इसमें मुझे कोई सन्देह नहीं । “
प्रश्न 6. बालक पर 50 रुपए जुर्माना क्यों किया गया ?
उत्तर – बालक अपनी जिद पर अड़ा रहा कि, “मैं उत्तीर्ण हूँ।’ प्राचार्य उससे बैठने और आगे न बोलने को कहता रहा। इस कारण बालक पर 50 रुपए जुर्माना किया गया।
प्रश्न 7. बालक कौन था और उसे कितने अंक प्राप्त हुए ?
उत्तर—वह बालक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद थे जो आगे चलकर भारत के प्रथम राष्ट्रपति बने । उनको सर्वोच्च अंक प्राप्त हुए।
प्रश्न 8. आत्मविश्वास से होने वाले लाभ लिखिए।
उत्तर–आत्मविश्वास से जीवन में सफलता मिलती है तथा उन्नति की प्राप्ति होती है।