MP Board Class 6 Math Solutions Chapter 8 : दशमलव Ex. 8.6
प्रश्नावली 8.6
प्रश्न 1.
निम्न को घटाओ
(a) Rs 20.75 में से Rs 18.25
(b) 250 मी में से 202.54 मी
(c) Rs 8.4 में से Rs 5.36
(d) 5.206 किमी में से 2.051 किमी
(e) 2.107 किग्रा में से 0.314 किग्रा
हल :
प्रश्न 2.
मान ज्ञात कीजिए
(a) 9.756 – 6.28
(b) 21.05 – 15.27
(c) 18.5 – 6.79
(d) 11.6 – 9.847
हल :
(a) 9.756 – 6.280 = 3.476
(b) 21.05 – 15.27 = 5.78
(c) 18.50 – 6.79 = 11.71
(d) 11.600 – 9.847 = 1.753
प्रश्न 3.
राजू एक पुस्तक Rs 35.65 की खरीदता है। उसने दुकानदार को Rs 50 दिए। दुकानदार ने उसके कितने रुपये वापस दिए ?
हल :
प्रश्न 4.
रानी के पास Rs 18:50 हैं। उसने Rs 11.75 की एक आइसक्रीम खरीदी। अब उसके पास कितने रुपये बचे ?
हल :
प्रश्न 5.
टीना के पास 20 मी 5 सेमी लम्बा कपड़ा है। उसमें से उसके एक पर्दा बनाने के लिए 4 मी 50 सेमी कपड़ा काट लिया। टीना के पास अब कितना लम्बा कपड़ा बचा?
हल :
प्रश्न 6.
नमिता प्रतिदिन 20 किमी 50 मी की दूरी तय करिती है। इसमें से 10 किमी 200 मी की दूरी वह बस द्वारा तय करती है और शेष दूरी ऑटो रिक्शा द्वारा। नमिता ऑटो रिक्शा द्वारा कितनी दूरी तय करती है ?
हल :
प्रश्न 7.
आकाश 10 किग्रा सब्जी खरीदता है जिसमें से 3 किग्रा 500 ग्राम प्याज, 2 किग्रा 75 ग्रा टमाटर और शेष आलू हैं। आलू का वजन ज्ञात कीजिए।
हल :