MP Board Class 10 Science Objective Question Answer

विज्ञान : कक्षा 10

बोर्ड परीक्षा प्रश्न-पत्र : 2023

1. सही विकल्प चुनकर लिखिए-

(i) कैल्सियम ऑक्साइड की जल के साथ अभिक्रिया किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

(a) ऊष्माशोषी अभिक्रिया        

(b) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया

(c) उदासीनीकरण अभिक्रिया    

(d) रेडॉक्स अभिक्रिया ।

(ii) धातुओं द्वारा कौन-सा गुण प्रदर्शित नहीं किया जाता है ?

(a) विद्युत् चालकता            

(b) तन्यता

(c) भंगुरता                    

(d) आघातवर्ध्यनीयता ।

(iii) श्वसन की प्रक्रिया होती है-

(a) उपचयन                   

(b) अपचयन

(c) उत्सर्जन                   

(d) अवशोषण ।

(iv) अमीबा में किस विधि के द्वारा जनन होता है ?

(a) मुकुलन                   

(b) स्पोर द्वारा

(c) बिखण्डन                  

(d) बहुखण्डन

(v) समतल दर्पण की फोकस दूरी होती है-

(a) + 1 सेमी                  

(b) – 1 सेमी

(c) 2 सेमी                    

(d) अनन्त ।

(vi) प्रतिरोध का मात्रक होता है-

(a) वोल्ट                     

(b) वाट

(c) ओहम्                     

(d) ऐम्पियर।

(vii) विद्युत् ऊर्जा को यान्त्रिक ऊर्जा में बदलने वाली युक्ति है-

(a) अमीटर                    

(b) जनित्र

(c) मेगर                      

(d) गैल्वेनोमीटर।

(viii) एक पारितन्त्र में मानव है-

(a) उत्पादक       

(b) शाकाहारी

(c) मांसाहारी    

(d) सर्वाहारी।

उत्तर– (i) (b), (ii) (c), (iii) (a), (iv) (c), (v) (d), (vi) (c), (vii) (c), (viii) (d).

2. रिक्त स्थान भरिए-

(i) सिरके में ……………. अम्ल उपस्थित होता है।

(ii) दो या दो से अधिक धातुओं के समांगी मिश्रण को ………………. कहते हैं।

(iii) टेस्टोस्टेरॉन हॉर्मोन का स्रावण……………………. से होता है।

(iv) यदि एक पुष्प के परागकण दूसरे पुष्प पर स्थानान्तरित होते हैं, तो यह प्रक्रिया …………………कहलाती है।

(v) नर सन्तान के लिए उत्तरदायी ……………. गुणसूत्र है।

(vi) वस्तुओं के हम ……………… की उपस्थिति में देख सकते हैं।

(vii) प्रिज्म द्वारा ……………… रंग की प्रकाश किरण का विचलन सर्वाधिक होता है।

उत्तर- (i) ऐसीटिक, (ii) मिश्रातु, (iii) वृषण, (iv) पर-परागण, (v) Y, (vi) प्रकाश, (vii) बैंगनी।

3. जोड़ी मिलाइए-

उत्तर- (i) → (e), (ii) → (g), (iii) → (a), (iv) → (b), (v) → (f), (vi) (h), (vii) → (c), (viii) → (d).

4. एक वाक्य में उत्तर लिखिए- 

(i) वे अभिक्रियाएँ जिनमें अभिकारकों के बीच आयनों का आदान-प्रदान होता है, उन्हें कहते हैं।

उत्तर-  द्विविस्थापन अभिक्रियाएँ

(ii) मस्तिष्क का कौन-सा भाग सोचने, सुनने, सूँघने, देखने आदि के लिए विशिष्टीकृत है ?

उत्तर- प्रमस्तिष्क एवं मध्य मस्तिष्क

(iii) भ्रूण को पोषण कहाँ से मिलता है ?

उत्तर- गर्भाशय में प्लेसेण्टा द्वारा,

(iv) जिस लेंस की फोकस दूरी 1 मीटर है उसकी क्षमता कितनी होगी ?

उत्तर- एक डाइऑप्टर (1D),

(v) क्या कारण है कि खतरे के संकेत या सिग्नल का प्रकाश लाल रंग का होता है ?

उत्तर-. लाल रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे कम होता है,

(vi) एक अश्वशक्ति में कितने वाट होते हैं ?

उत्तर- 746 वाट,

(vii) विद्युत् परिपथों की लघुपाथन तथा अतिभारण के कारण होने वाली हानि से सुरक्षा की सबसे महत्वपूर्ण युक्ति क्या है ?

उत्तर- फ्यूज वायर।

वस्तुनिष्ठ प्रश्न : सेट-I

1. सही विकल्प चुनकर लिखिए

(i) निम्न में कौन भौतिक परिवर्तन नहीं है ?

(a) खौलते पानी से जलवाष्प बनना

(b) LPG का दहन ।

(c) बर्फ का पिघलकर जल बनना

(d) नमक का पानी में घुलना।

(ii) क्षारों का pH मान होता है

(a) 7 से कम

(b) 7

(c) 7 से अधिक

(d) इनमें से कोई नहीं।

(iii) मनुष्य में वृक्क एक तन्त्र का भाग है, वह है

(a) पोषण

(b) श्वसन

(c) उत्सर्जन

(d) परिवहन।

(iv) द्रव अवस्था में पायी जाने वाली धातु

(a) मर्करी (पारा)

(b) सोडियम

(c) ऐलुमीनियम

(d) जिंक।

(v) मास्टर ग्रन्थि का नाम है

(a) पीयूष ग्रन्थि

(b) ऐड्रीनल ग्रन्थि

(c) थायरॉइड ग्रन्थि

(d) इन्सुलिन।

(vi) प्रतिरोध का मात्रक है

(a) ऐम्पियर

(b) वाट

(c) ओम

(d) वोल्ट।

(vii) मुकुल द्वारा अलैंगिक जनन किसमें होता है ?

(a) अमीबा

(b) यीस्ट

(c) प्लाज्मोडियम

(d) लीश्मानिया।

(viii) लेंस की क्षमता का S.I. मात्रक है

(a) मीटर

(b) सेण्टीमीटर

(c) डाइऑप्टर

(d) किलोमीटर।

उत्तर-(i) (b), (ii) (c), (iii) (c), (iv) (a), (v) (a), (vi) (c), (vii) (b), (viii) (c)

2. सही जोड़ी बनाइए

उत्तर- (i) → (e), (ii) (f), (iii) → (g), (iv) → (h), (v) (a), (vi) (b), (vii) → (c), (viii) → (d).

3. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए

(i) धातुएँ प्रायः ऊष्मा एवं विद्युत् की ……………………… होती हैं।

(ii) तन्त्रिका तन्त्र की प्रमुख इकाई ……………………… होती हैं।

(iii) विद्युत् विभव का S. I. मात्रक ……………………… है।

(iv) नर युग्मक एवं मादा युग्मक के संलयन को ……………………… कहते हैं

(v)आनुवंशिकता का अध्ययन ……………………… कहलाता है।

(vi) प्रतिबिम्ब की ऊँचाई एवं बिम्ब की ऊँचाई का अनुपात ……………………… कहलाता है।

(vii) सामान्य दृष्टि के वयस्क के लिए सुस्पष्ट दर्शन की अल्पतम दूरी ……………………… है।

उत्तर- (i) सुचालक, (ii) न्यूरॉन, (iii) वोल्ट, (iv) निषेचन, (v) आनुवंशिकी, (vi) आवर्धन, (vii) 25 सेमी।

4. एक शब्द / वाक्य में उत्तर दीजिए

(i) चुम्बक के कितने ध्रुव होते हैं ?

(ii) घरेलू परिपथ में किस प्रकार की धारा प्रवाहित होती है ?

(iii) नेत्र के किस भाग पर वस्तुओं का प्रतिबिम्ब बनता है।

(iv) रजोधर्म की अवधि कितने दिनों की होती हैं ?

(v) पुष्पों के लाल एवं सफेद रंग में प्रभावी और अप्रभावी कौन है ?

(vi) दर्पण का सूत्र लिखिए ।

(vii) जो पदार्थ सूक्ष्मजीवों द्वारा अपघटित होते हैं, वे क्या कहलाते हैं ?

उत्तर-

(i) दो,

(ii) प्रत्यावर्ती धारा,

(iii) दृष्टि पटल (रेटिना),

(iv) 2 से 8 दिन,

(v) लाल प्रभावी एवं सफेद अप्रभावी,

(vi)

(vii) जैव निम्नीकरणीय पदार्थ।

विज्ञान : कक्षा 10

वस्तुनिष्ठ प्रश्न : सेट-II

1. सही विकल्प चुनकर लिखिए

 (i) Fe2O3 + 2AI → AI2O3 + 2Fe

ऊपर दी गयी अभिक्रिया किस प्रकार की है ?

(a) संयोजी अभिक्रिया

(b) द्वि-विस्थापन अभिक्रिया

(c) वियोजन अभिक्रिया

(d) विस्थापन अभिक्रिया।

(ii) अम्लों का pH मान होता है

(a) 7 से कम

(b) 7

(c) 7 से अधिक

(d) इनमें से कोई नहीं।

(iii) फेफड़े (फुफ्फुस) स्थित होते हैं

(a) वक्ष गुहा में

(b) उदर गुहा में

(c) आंत्र के पास

(d) अग्न्याशय के नीचे।

(iv) लोहे के फ्राइंगपेन को जंग से बचाने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी विधि उपयुक्त है

(a) ग्रीस लगाकर

(b) पेण्ट लगाकर

(c) जिंक की परत चढ़ाकर

(d) ये सभी।

(v) मनुष्य में पौरुष बढ़ाने वाला हॉर्मोन है

(a) एस्ट्रोजन

(b) टेस्टोस्टेरॉन

(c) इन्सुलिन

(d) वृद्धि हॉर्मोन।

(vi) विद्युत् धारा का S.I. मात्रक है

(a) जूल

(b) वाट

(c) वोल्ट

(d) ऐम्पियर।

(vii) निम्नलिखित में कौन मादा में जनन तन्त्र का भाग नहीं है ?

(a) अण्डाशय

(b) गर्भाशय

(c) शुक्रवाहिका

(d) डिम्बवाहिनी।

(viii) निम्न में कौन-सा पदार्थ लेन्स बनाने में प्रयुक्त नहीं किया जा सकता?

(a) जल

(b) काँच

(c) प्लास्टिक

(d) मिट्टी।

उत्तर-(i) (d), (ii) (a), (iii) (a), (iv)(c), (v) (b), (vi) (d), (vii) (c), (viii) (d).

2. सही जोड़ी बनाइए

उत्तर – (i)→ (e), (ii)→ (f), (iii)→ (g), (iv)→ (h), (v)→ (a), (vi)→ (b), (vii)→ (c), (viii)→ (d).

3. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए

(i) आघातवर्ध्यनीयता एवं तन्यता ……………. का प्रमुख गुण है।

(ii) रासायनिक समन्वय ……………. द्वारा होता है।

(iii) विद्युत्-धारा का S.I. मात्रक …………. है।

(iv) अपुष्पी पादपों में ……………. जनन होता है।

(v) मेण्डल ने ……………. के नियमों का प्रतिपादन किया।

(vi) उत्तल लेन्स की क्षमता …….. तथा अवतल लेन्स की क्षमता …… होती है।

(vii) प्रिज्म के दो फलकों के बीच का कोण …………. कहलाता है।

उत्तर – (i) धातुओं, (ii) हॉर्मोन, (iii) ऐम्पियर, (iv) अलैंगिक, (v) वंशानुगति, (vi) धनात्मक, ऋणात्मक, (vii) प्रिज्म कोण।

4. एक शब्द/वाक्य में उत्तर दीजिए

(i) विद्युत् ऊर्जा को यान्त्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करने वाली युक्ति का क्या नाम है ?

(ii) प्रत्यावर्ती धारा उत्पन्न करने वाले स्रोतों के नाम लिखिए।

(iii) नेत्र लेन्स की फोकस दूरी को कौन समंजित करता है ?

(iv) मनुष्य में शुक्राणु जनन क्रिया कहाँ होती है ?

(v) लिंग निर्धारण करने वाले गुणसूत्र को क्या कहते हैं ?

(vi) पौधे अपना भोजन किस प्रक्रिया द्वारा बनाते हैं ?

(vii) लेन्स का सूत्र लिखिए।

उत्तर – (i) विद्युत् मोटर, (ii) प्रत्यावर्ती विद्युत् धारा जनित्र, (iii) पक्ष्माभी पेशी, (iv) वृषण, (v) लिंग गुणसूत्र,  (vi) प्रकाश-संश्लेषण द्वारा (vii)

विज्ञान : कक्षा 10

वस्तुनिष्ठ प्रश्न : सेट-III

1. सही विकल्प चुनकर लिखिए

(i) लौह चूर्ण पर तनु HCI डालने से क्या होता है ?

(a) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है

(b) क्लोरीन गैस एवं आयरन ऑक्साइड बनता है

(c) कोई अभिक्रिया नहीं होती

(d) आयरन लवण एवं जल बनता है।

(ii) जल का pH मान होता है

(a) 7 से कम

(b) 7

(c) 7 से अधिक

(d) इनमें से कोई नहीं।

(iii) स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है

(a) कार्बन डाइऑक्साइड और जल

(b) क्लोरोफिल

(c) सूर्य का प्रकाश

(d) उपर्युक्त सभी।

(iv) कौन-सा गुण प्रायः धातुओं द्वारा प्रदर्शित नहीं किया जाता?

(a) विद्युत् संचालन

(b) ध्वानिक प्रवृत्ति

(c) चमकहीनता

(d) तन्यता।

(v) निम्न में कौन-सी अन्तःस्रावी ग्रन्थि युग्म में नहीं है ?

(a) ऐड्रीनल

(b) वृषण

(c) पिट्यूटरी

(d) अण्डाशय।।

(vi) विभवान्तर का S.I. मात्रक है

(a) ऐम्पियर

(b) वोल्ट

(c) ओम

(d) वाट।

(vii) नर युग्मक एवं मादा युग्मक का संलयन कहलाता है

(a) परागण

(b) मैथुन

(c) निषेचन

(d) अलैंगिक जनन।

(viii) निम्न में कौन-सा पश्च-दृश्य दर्पण होता है ?

(a) उत्तल दर्पण

(b) अवतल दर्पण

(c) समतल दर्पण

(d) कोई भी।

उत्तर-(i) (a), (ii) (b), (iii) (d), (iv) (c), (v) (c), (vi) (b), (vii) (c), (viii) (a).

2. सही जोड़ी बनाइए

उत्तर (i)→ (e), (ii)→ (f), (iii)→ (g), (iv)→ (h), (v)→ (a), (vi) → (b), (vii)→ (c), (viii)→ (d).

3. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए

(i) भंगुरता प्रायः ……………… का प्रमुख गुण है।

(ii) पौधों में केवल ……………….. समन्वय होता है।

(iii) एक अश्व शक्ति = ……………….. वाट।

(iv) मनुष्य में ………………. जनन होता है।

(v) पीढ़ी-दर-पीढ़ी विभिन्न लक्षणों का संचरण …………….. कहलाता है।

(vi) सीधा तथा बड़ा प्रतिबिम्ब बनता है केवल ……………. दर्पण एवं ……………. लेन्स में।

(vii) श्वेत प्रकाश का रंगों में विभक्त होना ……………….. कहलाता है।

उत्तर – (i) अधातुओं, (ii) रासायनिक, (iii) 746, (iv) लैंगिक, (v) आनुवंशिकता, (vi) अवतल, उत्तल, (vii) वर्ण विक्षेपण।

4. एक शब्द/वाक्य में उत्तर दीजिए

(i) चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करने वाले स्रोतों के नाम लिखिए।

(ii) विद्युत् घण्टी में किस प्रकार का चुम्बक प्रयुक्त होता है ?

(iii) अन्तरिक्ष यात्रियों को आकाश कैसा दिखाई देगा ?

(iv) मनुष्य में अण्डाणु जनन की क्रिया कहाँ होती है ?

(v) मेण्डल ने अपने प्रयोगों के लिए किस पौधे का चयन किया ?

(vi) अपघटक मृतजीवों को किस प्रकार के पदार्थों में अपघटित करते हैं ?

(vii) लेन्स की क्षमता का सूत्र एवं मात्रक लिखिए।

उत्तर (i) छड़ चुम्बक एवं धारावाही चालक, (ii) अस्थायी (विद्युत् चुम्बक), (iii) काला, (iv) अण्डाशय में, (v) मटर के पौधे का, ( (vi) सरल अकार्बनिक यौगिकों में। (vii) P=1/f (मीटर में) मात्रक : डाइऑप्टर

विज्ञान : कक्षा 10

वस्तुनिष्ठ प्रश्न : सेट-IV

1. सही विकल्प चुनकर लिखिए

(i) CaO + H20 → Ca(OH)2 + ऊष्मा

उपर्युक्त अभिक्रिया है

(a) संयोजन अभिक्रिया

(b) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया

(c) उपर्युक्त दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं।

(ii) अपच का उपचार करने के लिए निम्न में से किस औषधि का उपयोग होता है ?

(a) एण्टीबायोटिक (प्रतिजैविक)

(b) ऐनाल्जेसिक (पीड़ाहारी)

(c) ऐण्टैसिड

(d) ऐण्टीसेप्टिक (प्रतिरोधी)।

(iii) पादप में जाइलम उत्तरदायी है

(a) जल का वहन

(b) भोजन का वहन

(c) अमीनो अम्ल का वहन

(d) ऑक्सीजन का वहन।

(iv) सबसे अधिक क्रियाशील धातु

(a) Na

(b) Au

(c) Ag

(d) Cu.

(v) निम्न में कौन-सा पादप हॉर्मोन है ?

(a) इंसुलिन

(b) थायरॉक्सिन

(c) ऐस्ट्रोजन

(d) साइटोकाइनिन।

(vi) निम्न में कौन पद विद्युत् शक्ति को निरूपित नहीं करता?

(a) PR

(b) IR

(c) VI

(d) V2/R.

(vii) परागकोष में होते हैं

(a) बाह्यदल

(b) अण्डाशय

(c) अण्ड

(d) पराग कण।

(viii) 2m फोकस दूरी वाले उत्तल लेन्स की क्षमता होगी

(a) 2

(b) -2

(c) 0.5

(d) -0.5.

उत्तर – (i) (c), (ii) (c), (iii) (a), (iv) (a), (v) (d), (vi) (b), (vii) (d), (viii) (c).

2. सही जोड़ी बनाइए

उत्तर –

(i)→ (e), (ii)→ (f), (iii)→ (g), (iv)→ (h), (v)→ (a), (vi)→ (b), (vii)→ (c), (viii)→ (d).

3. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए

(i) अधातुएँ प्रायः विद्युत् की …………… होती हैं।

(ii) ……… क्रियाएँ मेडुला द्वारा नियन्त्रित होती हैं।

(ii) शुद्ध जल विद्युत् का . …………… होता है।

(iv) मनुष्य में वृषण . …………… पाये जाते हैं।

(v) ………. आनुवंशिकता के जनक कहलाते हैं।

(vi) u= sin i/sinr कहलाता है ………. का नियम।

(vii) आकाश का रंग नीला प्रकाश के ………….. के कारण दिखाई देता है।

उत्तर – (i) अचालक, (ii) अनैच्छिक, (iii) अचालक, (iv) वृषण कोष, (v) ग्रेगर जॉन मेण्डल, (vi) स्नैल, (vii) प्रकीर्णन।

4. एक शब्द/वाक्य में उत्तर दीजिए

(i) यान्त्रिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित करने वाली युक्ति का नाम लिखिए।

(ii) उस युक्ति का क्या नाम है जो विद्युत् परिपथ को अतिभारण एवं लघुपाथन से बचाती है ?

(iii) सूर्य के प्रकाश के विक्षेपण में किस रंग का विचलन न्यूनतम होता है ?

(iv) नर एवं मादा युग्मकों के संलयन को क्या कहते हैं ?

(v) उस पौधे का नाम लिखिए जिसको मेण्डल ने चुना।

(vi) गोलीय दर्पण में वक्रता त्रिज्या R एवं फोकस दूरी f में क्या सम्बन्ध है ?

(vii) अनेक आहार श्रृंखलाओं का संयुक्त समूह क्या कहलाता है ?

उत्तर – (i) विद्युत् जनित्र, (ii) फ्यूज तार, (ii) लाल, (iv) निषेचन, (v) मटर का पौधा, (vi) R = 2f, (vii) खाद्य जाल (आहार जाल)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *