M.P. Board solutions for Class 9 Hindi Kratika कृतिका भाग 1
कृतिका Chapter 1 – इस जल प्रलय में
पाठ 1 – इस जल प्रलय में
अभ्यास प्रश्न
प्रश्न 1. बाढ़ की खबर सुनकर लोग किस तरह की तैयारी करने लगे?
उत्तर – बाढ़ की खबर सुनकर लोग ईंधन, आलू, मोमबत्ती, दियासलाई, पीने का पानी, कांपोज की गोलियाँ इत्यादि दैनिक सामान को जुटाने लगे तथा सुरक्षित स्थानों की ओर जाने लगे। कुछ लोग तो पत्र-पत्रिकाओं को भी एकत्रित करने लगे जिससे कि बाढ़ वाले दिनों में बाहर निकलने में असमर्थ होने पर उन्हें पढ़कर समय का सदुपयोग कर सकें।
प्रश्न 2. बाढ़ की सही जानकारी लेने और बाढ़ का रूप देखने के लिए लेखक क्यों उत्सुक था ?
उत्तर – बाढ़ की सही जानकारी लेने और बाढ़ का रूप देखने के लिए लेखक इसलिए उत्सुक था कि वह अपने बचपन से ही बाढ़पीड़ित क्षेत्रों में स्वयंसेवक तथा कार्यकर्ता के रूप में कार्य करता रहा है, अत: वह लोगों की मदद भी करना चाहता था। उसे यह भी उत्सुकता थी कि बाढ़ का पानी पटना शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कैसे भर गया है। अतः वह अपनी आँखों से बाढ़ का दृश्य देखना चाहता था।
प्रश्न 3. सबकी ज़बान पर एक ही जिज्ञासा – ‘पानी कहाँ तक आ गया है ?’ – इस कथन से जनसमूह की कौन-सी भावनाएँ व्यक्त होती हैं?
उत्तर – सबकी जबान पर एक ही जिज्ञासा – ‘पानी कहाँ तक आ गया है’ इस कथन से पता चलता है कि जनसमूह बाढ़ की विभीषिका से चिंतित है। उनमें यह जानने की इच्छा इसलिए भी है कि वे अनुमान लगा सकें कि बाढ़ से उनका क्षेत्र भी सुरक्षित रहेगा या नहीं। यदि पानी अधिक आता है तो हम अपने घर-परिवार की सुरक्षा कैसे कर सकते हैं
प्रश्न 4. ‘मृत्यु का तरल दूत’ किसे कहा गया है और क्यों?
उत्तर – बाढ़ के पानी को मृत्यु का तरल दूत’ कहा गया है कि जब बाढ़ का तरल जल तीव्र गति से आता है तब सब कुछ नष्ट करता हुआ चला जाता है। बाढ़ में अनेक प्रकार से जन-धन की हानि भी होती है।
प्रश्न 5. आपदाओं से निपटने के लिए अपनी तरफ से कुछ सुझाव दीजिए।
उत्तर – आपदाओं से निपटने के लिए निम्नलिखित सुझाव दर जा सकते हैं
(1) गाँव तथा नगर के नदी-नालों की सफाई रखनी चाहिए बससे कि पानी आसानी से बहकर निकलता रहे।
(2) प्लास्टिक, पोलीथिन तथा अन्य कूड़ा-कचरा नदी-नालों नहीं डालना चाहिए।
(3) घर में दैनिक वस्तुओं के साथ-साथ दवा आदि की भी अवस्था रखनी चाहिए।
(4) पेयजल की व्यवस्था सर्वप्रथम करनी चाहिए।
प्रश्न 6. ‘ईह ! जब दानापुर डूब रहा था तो पटनियाँ बाबू लोग उलटकर देखने भी नहीं गए ……… अब बूझो!’-इस कयन द्वारा लोगों की किस मानसिकता पर चोट की गई है?
उत्तर- इस कथन द्वारा लोगों की संकीर्ण तथा असहयोगपूर्ण मानसिकता पर चोट की गई है। पटना में बाढ़ आने पर तो सब जोर चिंतित हैं तथा बचाव कार्यों में लगे हुए हैं परन्तु जब बिहार बाढ़ आती है तो उन लोगों की कोई चिन्ता नहीं करता और न वहाँ की दुर्दशा देखता है। यह कथन एक अधेड़, मुस्टंड एवं गवार व्यक्ति का था।
प्रश्न 7. खरीद-बिक्री बन्द हो चुकने पर भी पान की बिक्री अचानक क्यों बढ़ गई थी?
उत्तर – खरीद-बिक्री बन्द हो चुकने पर भी पान की बिक्री अचानक इसलिए बढ़ गई थी कि बाढ़ के भय से अन्य दुकानदार से अपनी-अपनी दुकानों का सामान सुरक्षित स्थानों पर रख रहे थे। उन्होंने बिक्री बन्द कर दी थी तथा पान वाले की दुकान पर ट्रांजिस्टर (रेडियो) से लोग पटना द्वारा प्रसारित समाचारों को सुन रहे थे। समाचारों से लोगों को शहर की स्थिति का पता चल या। अतः समाचार सुनते हुए वे निरन्तर पान भी खा रहे थे।
प्रश्न 8. जब लेखक को यह अहसास हुआ कि उसके इलाके में भी पानी घुसने की संभावना है तो उसने क्या-क्या प्रबन्ध किए?
उत्तर – जब लेखक को यह अहसास हुआ कि उसके इलाके में भी पानी घुसने की सम्भावना है तो उसने अपनी गृहस्वामिनी से पूछा गैस का क्या हाल है ? तब पत्नी ने कहा गैस का काम तो चल जाएगा क्योंकि कोयला एवं स्टोव की भी व्यवस्था है। इसके बाद लेखक खाद्य-सामग्री, पेयजल, पत्र-पत्रिकाओं तथा दवा आदि का प्रबन्ध कर लेता है।
प्रश्न 9. बाढपीडित क्षेत्र में कौन-कौन सी बीमारियों के फैलने की आशंका रहती है ?
उत्तर – बाढ़पीड़ित क्षेत्र में हैजा, प्लेग, पीलिया, पैरों के तलवे तथा अंगुलियों के सड़ने तथा बुखार आदि जैसी बीमारियों के फैलने की आशंका रहती है।
प्रश्न 10. नौजवान के पानी में उतरते ही कुत्ता भी पानी में कूद गया। दोनों ने किन भावनाओं के वशीभूत होकर ऐसा किया?
उत्तर – महानंदा की बाढ़ से ग्रस्त एक गाँव से डाक्टर साहब बीमार व्यक्तियों को एक नाव में बैठाकर कैम्प ला रहे थे। उनमें एक बीमार नौजवान व्यक्ति के साथ एक कुत्ता भी नाव पर चढ़ आया। डॉक्टर साहब ने कत्ता ले जाने के लिए साफ मना कर दिया। तब नौजवान ने कहा कि कुत्ता नहीं जायेगा तो मैं भी नहीं जा रहा। ऐसा कहकर पानी में उतर गया। दोनों ने प्रेम की भावनाओं के वशीभूत होकर ऐसा किया।
प्रश्न 11. ‘अच्छा है, कुछ भी नहीं। कलम थी, वह भी चोरी चली गई है। अच्छा है, कुछ भी नहीं-मेरे पास।’-मूवी कैमरा, टेप रिकार्डर आदि की तीव्र उत्कंठा होते हुए भी लेखक ने अन्त में उपर्युक्त कथन क्यों कहा?
उत्तर – लेखक चाहता था कि यदि मेरे पास मूवी कैमरा होता तो बाढ़ का दृश्य उसमें कैद कर लेता तथा टेप रिकार्डर में ध्वनि कैद कर लेता। इन दोनों के अभाव में बाढ़ के दृश्य पर लेख लिखना चाह रहा था परन्तु कलम भी चोरी हो गयी थी। अन्त में ‘अच्छा है, कुछ भी नहीं मेरे पास।’ कथन इसलिए कहता है कि इन सबके अभाव में वह बाढ़ के दृश्य को मन लगाकर देख सकेगा।
प्रश्न 12. आपने भी देखा होगा कि मीडिया द्वारा प्रस्तुत की गई घटनाएँ कई बार समस्याएँ बन जाती हैं, ऐसी किसी घटना का उल्लेख कीजिए।
उत्तर – ऐसी किसी घटना का उल्लेख विद्यार्थी अपने अनुभव एवं घटना के आधार पर करें।
प्रश्न 13. अपनी देखी-सुनी किसी आपदा का वर्णन कीजिए।
उत्तर – अपनी देखी-सुनी किसी आपदा का वर्णन विद्यार्थी स्वयं करें।